15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में होली और शब-ए-बारात पर सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम, नाइट विजन के साथ ड्रोन से होगी निगरानी

दिल्ली में होली के साथ-साथ शब-ए-बारात को लेकर पर्याप्त सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हुड़दंगियों और अशांति फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखने के साथ ही आवागमन के रास्तों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

Holi 2022, Delhi News: होली का खुमार धीरे-धीरे चढ़ने लगा है, देशभर में होली की तैयारियां चल रही हैं. ऐसे में होली के दिन सुरक्षा व्यवस्था बहाल करना एक बड़ी चुनौती होती है. दिल्ली में होली के साथ-साथ शब-ए-बारात को लेकर पर्याप्त सुरक्षा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हुड़दंगियों और अशांति फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगाी. इसके अलावा आवागमन के रास्तों पर किसी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है. चप्पे- चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. वहीं, शांति बनाए रखने के लिए अलग-अलग सोसाइटी और कॉलोनियों के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन(RWA) की बैठकें भी की गई हैं.

जामा मस्जिद और दिल्ली गेट के इलाकों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था

न्यूज एजेंसी एएनआई को होली और मुस्लिम समुदाय के प्रमुख पर्व शब-ए-बारात के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए सेंट्रल जिला डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि नई दिल्ली की ओर जाने वाले रास्तों की गहन जांच के लिए 17 पिकेट लगाए हैं. जामा मस्जिद और दिल्ली गेट के क्षेत्रों में नजर रखने के लिए नाइट विजन के साथ 2 ड्रोन भी रखे हैं. उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए आरडब्ल्यूए के साथ बैठकें की हैं. पर्याप्त बल की तैनाती की जाएगी. बाहरी बलों को भी तैनात किया जाएगा.

Also Read: दिल्ली से मेरठ जाने वाली देश की पहली हाई स्पीड ट्रेन का सामने आया लुक, चंद मिनटों में तय होगा सफर

हुड़दंगियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

वहीं, होली के दौरान हुड़ मचाने वाले और शांति भंग करने वाले लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. शराब के नशे में गाड़ी चलाने, तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने या दूसरे अपराधों पर सख्त कार्रवाई के भी निर्देश हैं. पुलिस पूरे इलाके की निगरानी करेगी. इसके अलावा अलग-अलग इलाकों में शांति बनाए रखने के लिए सोसाइटी और कालोनियों की आरडब्ल्यूए के साथ बैठक की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें