चीन को भारतीय सेना की खुफिया जानकारी देने वाला स्वतंत्र पत्रकार राजीव शर्मा गिरफ्तार, उसकी चीनी महिला साथी और नेपाली नागरिक भी पकड़ाये
Delhi Police arrested Freelance journalist Rajeev Sharma under Official Secrets Act for passing sensitive information to Chinese intelligence : दिल्ली के स्वतंत्र पत्रकार राजीव शर्मा को दिल्ली पुलिस ने ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट मामले में गिरफ्तार किया है. आरोप है कि राजीव शर्मा के पास से रक्षा से संबंधित खुफिया दस्तावेज मिले हैं. दिल्ली पुलिस ने शनिवार को बताया कि एक चीनी महिला और उसके नेपाली साथी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने दावा किया कि वे ‘‘चीनी खुफिया एजेंसी'' को संवेदनशील सूचना देने के एवज में फ्रीलांसर पत्रकार राजीव शर्मा को बड़ी राशि का भुगतान कर रहे थे.
नयी दिल्ली : दिल्ली के स्वतंत्र पत्रकार राजीव शर्मा को दिल्ली पुलिस ने ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट मामले में गिरफ्तार किया है. आरोप है कि राजीव शर्मा के पास से रक्षा से संबंधित खुफिया दस्तावेज मिले हैं. दिल्ली पुलिस ने शनिवार को बताया कि एक चीनी महिला और उसके नेपाली साथी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने दावा किया कि वे ‘‘चीनी खुफिया एजेंसी” को संवेदनशील सूचना देने के एवज में फ्रीलांसर पत्रकार राजीव शर्मा को बड़ी राशि का भुगतान कर रहे थे.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव कुमार यादव ने मीडिया को बताया कि पत्रकार राजीव शर्मा चीनी इंटेलिजेंस को सेना की खुफिया जानकारी उपलब्ध करा रहा था. उसने वर्ष 2016 से 2018 तक की जानकारी चीन को दी है. वह चीनी इंटेलिजेंस के लोगों से विभिन्न देशों में मुलाकात करता था. उसके दो सहयोगी एक चीनी महिला और एक नेपाल का नागरिक है.
His 2 associates-a Chinese woman & Nepalese man, have a company in Mahipalpur, from where they exported medicines to China. Money sent from China was given to agents here. As per probe, transactions of Rs 40-45 lakhs have taken place in last 1 yr: DCP, Special Cell, Delhi Police pic.twitter.com/xEtaXXCl8t
— ANI (@ANI) September 19, 2020
महिपालपुर में इनकी एक कंपनी थी जहां से वे चीन को दवाई निर्यात करते थे. पिछले साल 40-45 लाख का कारोबार कंपनी ने किया था. राजीव शर्मा का पत्रकारिता जगत में 40 साल का अनुभव है. वे विभिन्न मीडिया हाउस में भी काम कर चुका है और वह चीनी मीडिया हाउस ग्लोबल टाइम्स के लिए भी स्वतंत्र पत्रकार के रूप में आलेख लिखता है.
पुलिस ने बताया, ‘‘पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने फ्रीलांसर पत्रकार राजीव शर्मा को चीनी खुफिया एजेंसी को संवेदनशील सूचना देने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पत्रकार को मुखौटा कंपनियों के जरिये बड़ी राशि का भुगतान करने के आरोप में एक चीनी महिला और उसके नेपाली साथी को भी गिरफ्तार किया गया है. चीनी खुफिया एजेंसी ने पत्रकार को संवेदनशील सूचनाएं देने और बदले में बड़ी राशि लेने को कहा था.”
Freelance journalist Rajeev Sharma (pic 1) arrested under Official Secrets Act for passing sensitive information to Chinese intelligence. A Chinese woman & her Nepalese associate also arrested for paying him large amounts of money routed through shell companies: Delhi Police pic.twitter.com/8cDHbwcFtB
— ANI (@ANI) September 19, 2020
उन्होंने बताया, ‘‘बड़ी संख्या में मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य आपत्तिजनक/संवेदनशील सामग्री बरामद की गई है.” पुलिस ने बताया कि शर्मा पीतमपुरा के रहने वाले हैं और दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने उन्हें गिरफ्तार किया है. पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) संजीव कुमार यादव ने शुक्रवार कहा , ‘‘उनके पास रक्षा से जुड़े कुछ गोपनीय दस्तावेज बरामद हुए है.मामले की जांच चल रही और आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी.”
Posted By : Rajneesh Anand