किडनैपर को पकड़ने के लिए 35 दिनों तक भेष बदलकर मेवात में रही दिल्ली पुलिस, लड़की को इस तरह बचाया

Delhi News, Delhi Police: अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस तरह-तरह के हठकंडे अपनाती है. कभी-कभी तो पुलिस अपना भेष बदलकर भी अपराधियों को पकड़कर जेल की हवा खिलाती है. दिल्ली पुलिस के जवानों ने भी एक अपराधी को पकड़ने के लिए अपना भेष बदलकर एक दो दिन नहीं बल्कि पूरे 35 दिन उसका पीछा किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2020 12:50 PM

Delhi News, Delhi Police: अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस तरह-तरह के हठकंडे अपनाती है. कभी-कभी तो पुलिस अपना भेष बदलकर भी अपराधियों को पकड़कर जेल की हवा खिलाती है. दिल्ली पुलिस के जवानों ने भी एक अपराधी को पकड़ने के लिए अपना भेष बदलकर एक दो दिन नहीं बल्कि पूरे 35 दिन उसका पीछा किया. दिल्ली की राजौरी गार्डन थाने के दो पुलिसकर्मियों ने हरियाणा के मेवात में जाकर 35 दिनों तक किडनैपर को ढूंढा और कामयाब भी हुएं.

बता दें कि दिल्ली पुलिस के मुताबिक शोएब खान नाम का आरोपी अपना नाम बदलकर राजधानी के राजौरी गार्डन इलाके में रहने वाली 15 साल की एक लड़की से फेसबुक पर दोस्ती की. दोस्ती के बाद आरोपी अक्टूबर में नाबालिग को अपने साथ बिहार ले गया और आरोप है कि उसने नाबालिग का रेप किया. आरोपी नाबालिग को लेकर बिहार से उत्तर प्रदेश और वहां से फिर हरियाणा पहुंचा. मामलू हो की आरोपी मेवात का ही रहने वाला है.

Also Read: Kisan Andolan News: कृषि कानूनों पर बढ़ी मोदी सरकार की मुसीबतें, सहयोगी पार्टी RLP ने बुलाई महापंचायत, देगी किसानों का साथ

किडनैप हुई 15 साल की एक नाबालिग लड़की को रेस्क्यू कराने के लिए वेस्ट दिल्ली की राजौरी गार्डन थाने के दो पुलिसकर्मियों ने मेवात में जाकर 35 दिनों तक वहां रहे. इस दौरान उन्होंने भेष बदलकर लोकल लोगों के मिलकर नाबालिग को ढूंढा और उन्हें कामयाबी मिली. नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

Next Article

Exit mobile version