किडनैपर को पकड़ने के लिए 35 दिनों तक भेष बदलकर मेवात में रही दिल्ली पुलिस, लड़की को इस तरह बचाया
Delhi News, Delhi Police: अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस तरह-तरह के हठकंडे अपनाती है. कभी-कभी तो पुलिस अपना भेष बदलकर भी अपराधियों को पकड़कर जेल की हवा खिलाती है. दिल्ली पुलिस के जवानों ने भी एक अपराधी को पकड़ने के लिए अपना भेष बदलकर एक दो दिन नहीं बल्कि पूरे 35 दिन उसका पीछा किया.
Delhi News, Delhi Police: अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस तरह-तरह के हठकंडे अपनाती है. कभी-कभी तो पुलिस अपना भेष बदलकर भी अपराधियों को पकड़कर जेल की हवा खिलाती है. दिल्ली पुलिस के जवानों ने भी एक अपराधी को पकड़ने के लिए अपना भेष बदलकर एक दो दिन नहीं बल्कि पूरे 35 दिन उसका पीछा किया. दिल्ली की राजौरी गार्डन थाने के दो पुलिसकर्मियों ने हरियाणा के मेवात में जाकर 35 दिनों तक किडनैपर को ढूंढा और कामयाब भी हुएं.
18-yr-old boy, Shoyab Khan arrested & sent to judicial custody for befriending a 15-yr-old girl on Facebook by making an account under a false name, forcing her for marriage & kidnapping her. Girl found. Her father had filed complaint at Rajouri Garden Police Station:Delhi Police pic.twitter.com/t6KGe4r0Lx
— ANI (@ANI) December 12, 2020
बता दें कि दिल्ली पुलिस के मुताबिक शोएब खान नाम का आरोपी अपना नाम बदलकर राजधानी के राजौरी गार्डन इलाके में रहने वाली 15 साल की एक लड़की से फेसबुक पर दोस्ती की. दोस्ती के बाद आरोपी अक्टूबर में नाबालिग को अपने साथ बिहार ले गया और आरोप है कि उसने नाबालिग का रेप किया. आरोपी नाबालिग को लेकर बिहार से उत्तर प्रदेश और वहां से फिर हरियाणा पहुंचा. मामलू हो की आरोपी मेवात का ही रहने वाला है.
किडनैप हुई 15 साल की एक नाबालिग लड़की को रेस्क्यू कराने के लिए वेस्ट दिल्ली की राजौरी गार्डन थाने के दो पुलिसकर्मियों ने मेवात में जाकर 35 दिनों तक वहां रहे. इस दौरान उन्होंने भेष बदलकर लोकल लोगों के मिलकर नाबालिग को ढूंढा और उन्हें कामयाबी मिली. नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया.