दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1200 करोड़ रुपये की ड्रग्स के साथ दो अफगान नागरिक गिरफ्तार

Delhi Police: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो अफगान नागरिकों को गिरफ्तार किया है. दोनों नागरिकों को ड्रग्स ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2022 9:54 PM

Delhi Police: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो अफगान नागरिकों को गिरफ्तार किया है. दोनों नागरिकों को ड्रग्स ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दोनों नागरिक काबुल और कंधार के निवासी बताये जा रहे है. अब पुलिस दोनों नागरिकों के आंतकी कनेक्शन होने की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि दोनों नागरिकों को अभी एनडीपीएस अधिनियम (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act, 1985) के तहत ड्रग्स ले जाने के आरोप में गिरफ्तार, अगर आतंकी कनेक्शन पाया जाता है तो यूएपीए अधिनियम (Unlawful Activities Prevention Act) दर्ज किया जाएगा.

जब्त की गई कुल दवाओं की कीमत 1200 करोड़ रुपये से अधिक

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो अफगान नागरिकों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि उनके कब्जे से करीब 312 किलोग्राम मेथामफेटामाइन दवा और 10 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गयी है. जब्त की गई कुल दवाओं की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1200 करोड़ रुपये से अधिक बतायी जा रही है. पुलिस जांच कर रही है कि दोनों नागरिकों के आंतकी कनेक्शन है या नहीं.

2016 से भारत में रह रहे थे दोनों अफगान नागरिक

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल ने बताया कि दोनों अफगान नागरिकों के पास से बरामद ड्रग्स पश्चिमी बंदरगाह से आए थे. साथ ही उन्होंने कहा कि यह देश के इतिहास में मेथामफेटामाइन दवाओं की सबसे बड़ी बरामदगी में से एक है. मीडिया से बातचीत के दौरान धालीवाल ने बताया कि दोनों अफगान नागरिक 2016 से भारत में रह रहे थे. आगे की पूछताछ में लखनऊ के एक गोदाम से 606 बैग बरामद किये गये है.

Also Read: ‘रोहिंग्याओं को म्यांमार वापस लाने की दिशा में प्रयासों का समर्थन करता है भारत’, विदेश सचिव का बयान

अफगानिस्तान में बड़े पैमाने पर शुरू हुआ है ड्रग्स का उत्पादन

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल ने कहा कि यह नार्को-टेरर का एक नया आयाम है जहां मेथैम्फेटामाइन दवा का निर्माण किया जा रहा है. इस दवा का उत्पादन अफगानिस्तान में बड़े पैमाने पर शुरू हुआ है. शिक्षित लोग भी इस दवा का सेवन कम हानिकारक समझकर कर रहे हैं. जिसे रोकने के लिए हम लगातार कोशिश कर रहे है.

Next Article

Exit mobile version