Loading election data...

दिल्‍ली पुलिस ने पकड़ा करोड़ों का ड्रग्‍स, रेव पार्टी के लिए था नशे का इंतजाम, ऐसे होता है सारा कारोबार

मुंबई में एनसीबी ने बहुत बड़े ड्रग्स नेटवर्क पर्दाफाश किया है, और इसी सिलसिले में ड्रग डीलर महाकाल को गिरफ्तार भी कर लिया है. इसी कड़ी में एक खबर दिल्ली से भी आ रही है

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2020 2:20 PM

मुंबई में एनसीबी ने बहुत बड़े ड्रग्स नेटवर्क पर्दाफाश किया है, और इसी सिलसिले में ड्रग डीलर महाकाल को गिरफ्तार भी कर लिया है. इसी कड़ी में एक खबर दिल्ली से भी आ रही है. देश की राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में रेलवे पुलिस ने 10 किलो से ज्यादा एंफीटामाइन बरामद किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने एक नाइजीरियन शख्स को गिरफ्तार भी किया है.

10 करोड़ रुपये का ड्रग: रेलने पुलिस ने जो ड्रग बरामद किया है, उसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 करोड़ रुपये के बराबर बताई जा रही है. यह भी खबर है कि इस ड्रग को बेंगलुरु से लाया गया था, और रेव पार्टी में इसका इस्‍तेमाल किया जाना था. वहीं, पुलिस ने जो नाइजीरियाई नागरिक क गिरफ्तार किया है उसकी पहचान चीमा विटालिस के रुप में की गई है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

दिल्ली में फैल रहा नशा का कारोबार: गौरतलब है कि दिल्ली में तेजी से ड्रग का कारोबार पांव पसार रहा है. दरअसल, दिल्ली के कुछ बड़े दवा कारोबारियों की सीधे फैक्ट्रियों से सांठगांठ है. ऐसे लोग बिना रिकार्ड के नशीली दवा फैक्ट्री से मंगवाकर दिल्ली समेत कई इलाकों में इसकी सप्लाई करते हैं. ड्रग्स के कारोबारी इतने शातिर हैं कि ये बड़ी आसानी से पुलिस की आंखों में भी धूल झोंक देते है. ड्रग्स डीलर बाइक और लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल करते है ताकी पुलिस को उनपर शक न हो.

दो युवक गिरफ्तार: एक और मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को अमेरिका से ड्रग्स मंगवाकर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपी एक नामी वेबसाइट के जरिये क्रिप्टो करेंसी में पेमेंट कर कोरियर के जरिये नशीला पदार्थ मंगाते थे. इनके पास से पुलिस को 450 ग्राम मैरिजोना समेत कई और नशीले पदार्थ मिले है. अब पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है.

Also Read: Coronavirus Latest Updates : कमी के बाद कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा, बीते 24 घंटों में सामने आये 32080 नये संक्रमित

मुंबई में मिली एनसीबी को कामयाबी: दिल्ली से इतरही मुंबई में भी एनसीबी की टीम ने ड्रग्स के एक बड़े नेटवर्क का पर्दफाश करते हुए बड़ी मात्रा में हशीश और नगदी बरामद की है. इस मामले में एनसीबी ने फरार रीगल महाकाल नामक ड्रग्स डीलर को गिरफ्तार किया है.

Also Read: Forbes 2020 : दुनिया की सौ ताकतवर महिलाओं की सूची में निर्मला सीतारमण का भी नाम, जानिये और कौन-कौन हैं शामिल

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version