Loading election data...

दिल्ली: ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े रंगदारी मामले में तिहाड़ जेल के 5 कर्मचारी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Delhi Crime News दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मंगलवार को ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े रंगदारी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तिहाड़ जेल के पांच कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसकी जानकारी दी है. 200 करोड़ की रंगदारी के इस मामले में मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2021 8:52 PM

Delhi Crime News दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मंगलवार को ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े रंगदारी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तिहाड़ जेल के पांच कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसकी जानकारी दी है. 200 करोड़ की रंगदारी के इस मामले में मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर है. सुकेश चंद्रशेखर ने एक कारोबारी की पत्नी से इतनी बड़ी रकम वसूली थी और फिलहाल वह जेल में बंद है.

जानकारी के मुताबिक, इस मामले में सुकेश चंद्रशेखर की पत्नी लीना मारिया पॉल भी मिली हुई है. इसी के मद्देनजर लीना पॉल से भी घंटों तक पूछताछ हुई थी. पुलिस का कहना है कि लीना पॉल ने कथित तौर पर फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिह की पत्नी अदिति के साथ धोखाधड़ी करने में सुकेश की मदद की थी. इस मामले में अब तक सुकेश और उनकी पत्नी के अलावा चार लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.

200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अदालत ने अभिनेत्री लीना मारिया पॉल की कस्टडी बढ़ा दी थी. विशेष न्यायाधीश प्रवीण सिंह ने लीना के पति सुकेश चंद्रशेखर की भी कस्टडी बढ़ाने का आदेश दिया था. दंपती पर फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह के साथ कथित रूप से धोखाधड़ी करने के आरोप हैं.

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय लगातार जांच कर रही है और इस मामले में रोज नए खुलासे सामने आ रहे हैं. इस मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिस से घंटों तक पूछताछ हो चुकी है. वहीं, अब इस मामले की जांच में एक और बड़ी जानकारी सामने आई थी. बताया जा रहा कि 200 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस व डांसर नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिस को एक बड़ी लग्जरी कार गिफ्ट की थी. इतना ही नहीं, दोनों अभिनेत्रियों को बंगला गिफ्ट करने की तैयारी भी हो रही थी.

Also Read: राफेल डील पर बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने, जानिए पैसे लेने के आरोप में घिरे सुशेन गुप्ता की पूरी कहानी

Next Article

Exit mobile version