14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shraddha Murder Case: दिल्ली पुलिस ने फाइल की 6,629 पेज की चार्जशीट, आफताब ने किसे गिफ्ट की श्रद्धा की अंगूठी?

श्रद्धा वालकर हत्याकांड में दिल्ली पुलिस लंबी जांच पड़ताल के बाद 6,629 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है. पुलिस ने चार्जशीट में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. 18 मई 2022 को आफताब पूनावाला ने अपनी ही लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की निर्ममता से हत्या कर उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे.

श्रद्धा वालकर हत्याकांड में दिल्ली पुलिस लंबी जांच पड़ताल के बाद आखिरकार चार्जशीट दाखिल कर दिया. करीब 6,629 पन्नों की इस चार्जशीट में पुलिस ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. आपको बाताएं कि श्रद्धा वालकर की हत्या उसके ही लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला ने 18 मई, 2022 को की थी, मगर इस हत्याकांड का खुलासा हत्या के तीन महीने बाद हुआ. पुलिस ने जब आफताब से पूछताछ की, तो उसने अपने गुनाह को कबूलते हुए बताया कि उसने किस तरह से श्रद्धा के शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर सभी सबूतों को मिटा दिया. चार्जशीट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए.

चार्जशीट में किन-किन बातों का हुआ खुलासा?

1. आफताब पूनावाला के संबंध दुबई की एक महिला समेत कई महिलाओं से थी. यही वजह थी कि आफताब और श्रद्धा के बीच अक्सर झगड़े होते थे. नागपुर और गुरुग्राम में भी आफताब की महिला मित्र थीं.

2. आफताब अक्सर श्रद्धा को पीटता था. यही वजह थी कि श्रद्धा को ऑफिस से बार-बार छुट्टी लेनी पड़ती थी.

3. हत्या करने के बाद आफताब श्रद्धा के शरीर के कटे हुए अंगों को फ्रिज में रखता था, मगर जब भी कोई नया दोस्त उसके फ्लैट पर जाता, तो वह रेफ्रिजरेटर को साफ करता था और शरीर के अंग सिर, धड़, दोनों हाथों को रेफ्रिजरेटर में रख देता था.

4. चार्जशीट में कहा गया है कि आफताब ने पहले झूठा बयान देकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की कि उसने उसके शरीर के टुकड़े को जला दिया और हड्डियों को कुचल कर उसमें पाउडर फेंक दिया.

5. आफताब ने श्रद्धा की हत्या करने के बाद और अगले चार से पांच दिनों में उसने श्रद्धा के शरीर के 17 टुकड़े किए. आफताब ने श्रद्धा के हाथों के तीन और पैरों के तीन टुकड़े किए.

6. आफताब ने कचरा बैग, सफाई सामग्री आदि खरीदने के लिए एक ऐप का इस्तेमाल किया.

7. चार्जशीट में खुलासा हुआ है कि कत्ल के बाद आफताब ने 20 लीटर पानी की 16 बोतलें, 11 किलो बर्फ और 1 चिकन रोल मंगवाया था.

8. आफताब ने शरीर के अंगों को ठिकाने लगाने के लिए महरौली बाजार से एक बड़ा लाल ब्रीफकेस खरीदा लेकिन ब्रीफकेस भारी होने के कारण उसे छोड़ दिया.

9. आफताब ने हत्या के समय और उसके बाद के दिनों में अमेजन पर फोन एक्सचेंज किया. फोन एक्सचेंज करने से पहले उसने अपना सारा डेटा मिटा दिया. पुलिस ने फोन रिकवर कर लिया, लेकिन कोई डेटा नहीं मिला.

10. श्रद्धा के मर्डर के बाद आफताब डेटिंग ऐप के जरिए एक और महिला को डेट करने लगा. महिला पुलिस के साथ जांच में शामिल हुई और उसने पुलिस को वह अंगूठी दी, जिसे श्रद्धा पहना करती थी.

Also Read: श्रद्धा मर्डर केस: कई लड़कियों को डेट कर रहा था आफताब, लाश को ठिकाने लगाने के लिए अपनाया यह तरीका

अब तक नहीं मिले श्रद्धा के शरीर को काटने वाले औजार

श्रद्धा के शव को काटने के लिए इस्तेमाल की गयी आरी, उसके ब्लेड और चॉपर जिसका आफताब ने इस्तेमाल किया था, अब तक नहीं मिले हैं. पूनावाला ने पुलिस को बताया कि उसने आरी और चॉपर को गुरुग्राम में एमजी रोड के पास ‘आया नगर’ में फेंक दिया था. श्रद्धा का मोबाइल फोन, डेबिट और क्रेडिट कार्ड भी अबतक बरामद नहीं किया जा सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें