Delhi Violence: पुलिस को मिली JNU के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद की 10 दिन की रिमांड, UAPA के तहत किया गया है अरेस्ट
दिल्ली हिंसा (Delhi Violence) मामले में गिरफ्तार आरोपी उमर खालिद (Umar Khalid) की दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल को 10 दिन की रिमांड मिल गई है.
दिल्ली हिंसा (Delhi Violence) मामले में गिरफ्तार आरोपी उमर खालिद (Umar Khalid) की दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल को 10 दिन की रिमांड मिल गई है. दिल्ली हिंसा मामले में पुलिस ने गैर कानूनी गतिविधि (UAPA) कानून के तहत गिरफ्तार JNU के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद की कोर्ट से 10 दिनों की हिरासत मांगी थी. दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट ने पुलिस की अपील पर 10 दिन की कस्टडी दे दी है. बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बीती रात को ही उमर खालिद को गिरफ्तार किया था.
बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली हिंसा मामले में पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू विवि के पूर्व छात्र उमर खालिद बीती रात को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उन्हें यूएपीए (UAPA) के तहत गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि उमर खालिद को गिरफ्तार करने सए पहले दिल्ली पुलिस ने तकरीबन 5 घंटे तक पूछताछ की थी.
गौरतलब है कि उमर खालिद सबसे पहले 2016 में जेएनयू में हुई कथित देशविरोधी नारेबाजी के मामले में सुर्खियों में आए थे. उस मामले में भी उन्हें गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली में हुए दंगा के मामले में उमर खालिद समेत आठ लोगों पर मामला दर्ज किया था. इन आठों पर गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा है. गैर-कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली पुलिस द्वारा उमर खालिद को गिरफ्तार करने पर लोग सोशल मीडिया पर सरकार की जमकर आलोचना कर रहे हैं.