Delhi Police: अक्सर हम ऐसी खबरें सुनते रहते हैं जिसमें अपराधी और पुलिस के बीच मुठभेड़ के किस्से सुनाये जाते हैं. ऐसा ही एक किस्सा दिल्ली के निलोठी से सामने आया है. बता दें दिल्ली पुलिस को कल एक अपराधी को पकड़ने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी है. यहां दिल्ली पुलिस के बीट स्टाफ को एक अपराधी पर काबू पाने के लिए उसपर ईंट फेकना पड़ा, ईंट फेकने के बाद आम जनता की मदद से उसपर काबू पाया गया और उसे पकड़ा जा सका. बता दें इस अपराधी के पास से एक देसी पिस्टल भी बरामद की गयी है. दिल्ली पुलिस के इस बहादुरी को दिखाते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में आप पूरे घटनाक्रम को देख सकते हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अपराधी ने बंदूक की नोंक पर एक बाइक सवार को रोक लिया. इसके बाद दिल्ली के पुलिसकर्मी ने अपराधी को वश में करने के लिए उस पर ईंट फेंकी. इसके बाद उन्होंने उस पर झपट्टा मारा। पुलिस ने मौके पर मौजूद अन्य लोगों की मदद से अपराधी पर काबू पा लिया. अपराधी के साथी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. इन दोनों ही अपराधियों की पहचान ध्यान सिंह और नवनीत के रूप में हुई है. उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है.
#WATCH | Delhi Police beat staff hurled a brick at a criminal to disarm him and then overpowered him with the help of general public in Nilothi. The criminal had a country-made pistol. The other criminal was already nabbed by Police. Both criminals were identified as Dhyan Singh… pic.twitter.com/DDgpMPD4j4
— ANI (@ANI) April 4, 2023