Delhi: AAP एमएलए अमानतुल्ला खान के सहयोगियों के खिलाफ जामिया नगर थाने में 3 FIR दर्ज, जानिए पूरा मामला
Delhi: आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) और उनके सहयोगियों के परिसरों पर छापेमारी के बाद दक्षिण पूर्व जिला पुलिस ने जामिया नगर थाने में तीन प्राथमिकी दर्ज की है.
Delhi: आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) की मुश्किलें बढ़ने वाली है. दरअसल, अमानतुल्ला खान और उनके सहयोगियों के परिसरों पर छापेमारी के बाद दक्षिण पूर्व जिला पुलिस ने जामिया नगर थाने में तीन प्राथमिकी दर्ज की है. आप विधायक के सहयोगियों हामिद अली और कौसर इमाम सिद्दीकी के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की गई है. जबकि, एसीबी की छापेमारी के दौरान जांच टीम के सदस्यों में काम में बाधा डालने के लिए तीसरी प्राथमिकी दर्ज की गई है.
अमानतुल्लाह की गिरफ्तारी पर सीएम केजरीवाल का ट्वीट
वहीं, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी को लेकर नाम लिए बिना बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा है. अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि पहले इन्होंने सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया. कोर्ट के बार-बार पूछने पर भी ये कोई सबूत पेश नहीं कर पा रहे. फिर, मनीष सिसोदिया के घर रेड की. वहां भी कुछ नहीं मिला. अब अमानतुल्लाह को गिरफ्तार किया है. अभी और भी कई विधायकों को गिरफ्तार करेंगे. लगता है इन्हें गुजरात में तकलीफ बहुत ज्यादा हो रही है.
जानें अमानतुल्लाह पर क्या है आरोप
दिल्ली के ओखला से आप विधायक अमानतुल्लाह खान को दो साल पुराने वक्फ बोर्ड भर्ती (Delhi Waqf Board Recruitment) में कथित अनियमितताओं के मामले में गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने अमानतुल्लाह खान के खिलाफ यह कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि एसीबी को अमानतुल्ला खान के घर और अन्य ठिकानों से छापेमारी में 24 लाख रुपये नकद और एक बिना लाइसेंस हथियार बरामद हुआ.
खान के सहयोगियों के ठिकानों पर भी छापा
अमानतुल्लाह खान के दो और सहयोगियों के ठिकानों पर भी एसीबी ने छापे मारे हैं. आप विधायक के बिजनेस पार्टनर हामिद अली को भी गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक, हामिद अली के ठिकाने से पुलिस को एक बेरेटा पिस्टल और 12 लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं. वहीं, एक आरोपी कौशर इमाम सिद्दीकी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. सिद्दीकी के ठिकाने से पुलिस को एक देसी तमंचा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए.
Also Read: Manish Sisodia: 4 दिन के भीतर सीबीआई करे गिरफ्तार वरना…, बीजेपी पर मनीष सिसोदिया का पलटवार