दिल्ली पुलिस ने युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बाल पकड़कर खींचे. उनके साथ धक्का-मुक्की भी की. दरअसल, सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के विरोध में मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली समेत देश भर में प्रदर्शन किया. इसी दौरान भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के साथ दिल्ली पुलिस के जवानों ने बदसलूकी की. वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने कहा है कि दोषी स्टाफ की पहचान की जा रही है. उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.
कांग्रेस की तरफ से जारी एक वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट किया. इस वीडियो में दिख रहा है कि श्रीनिवास कार से निकलकर मीडिया से कुछ बात करना चाहते हैं. इसी दौरान एक पुलिस वाले ने उनके बाल पकड़कर खींचे. एक बार फिर दूसरे पुलिस वाले ने उनका बाल पकड़कर खींचा. इस दौरान बार-बार श्रीनिवास कार से निकलकर पत्रकारों से बात करना चाहते हैं.
Also Read: विपक्षी दलों के 19 राज्यसभा सांसद निलंबित, तृणमूल ने कहा- देश में लोकतंत्र को निलंबित कर दिया गया
दूसरी तरफ, पुलिस वाले उन्हें जबरन कार में धकेल रहे हैं. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि श्रीनिवास को कार के गेट से दबाया जा रहा है. उन्हें जबरन कार में बैठाने की कोशिश की जा रही है. इतना सब कुछ होने के बाद भी जब श्रीनिवास पत्रकारों से अपनी बात कहते रहे, तो एक पुलिस वाला दूसरी तरफ से कार में दाखिल होता है और उन्हें जबरन कार में बैठाता है.
We are trying to identify the staff. Disciplinary action would be initiated against the staff after identification: Delhi Police https://t.co/aGSy8NnNGq
— ANI (@ANI) July 26, 2022
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने आज देश भर में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन की वजह से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी समेत सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. कांग्रेस ने कई वीडियो ट्वीट किये हैं, जिसमें केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाये गये हैं. कहा जा रहा है कि आज देश में लोकतंत्र को समाप्त किया जा रहा है. संवैधानिक व्यवस्था को शक्ति देने वाले संगठनों को सरकार की कठपुतली बना दिया गया है.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत का एक वीडियो कांग्रेस ने ट्वीट किया है, जिसमें वह कह रहे हैं- कांग्रेस के लोग पूरे देश में सत्याग्रही के रूप में प्रदर्शन कर रहे हैं. आक्रोश इस बात का है कि लोकतंत्र को समाप्त किया जा रहा है. स्वायत्त संस्थानों का दुरुपयोग विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह सरकार डरी हुई है. गांधी के नाम से डरी हुई है.