राहुल गांधी से मिली दिल्ली पुलिस, महिलाओं के यौन उत्पीड़न वाले बयान पर जारी हुआ था नोटिस
स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने बताया, 30 जनवरी को राहुल गांधी ने बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन्हें बहुत सारी महिलाएं मिली थीं, जो रो रहीं थीं. उन्होंने बताया कि उनके साथ बलात्कार हुआ है. उन्हें मोलेस्ट किया गया है उनके रिश्तेदार भी मोलेस्ट कर रहे थे.
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में दिये बयान को लेकर दिल्ली पुलिस नोटिस का जवाब लेने रविवार को राहुल गांधी के आवास पहुंची. जहां घंटों इंतजार के बाद दिल्ली पुलिस की राहुल गांधी से मुलाकात हुई. स्पेशल सीपी (एलएंडओ) सागर प्रीत हुड्डा ने कहा, हमने राहुल गांधी के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ समय चाहिए और वह हमें वह जानकारी देंगे जो हमने मांगी है. आज हमने एक नोटिस दिया है जिसे उनके कार्यालय ने स्वीकार कर लिया है और अगर पूछताछ की जानी है तो हम करेंगे. दरअसल यौन उत्पीड़न पीड़ितों के बारे में जानकारी मांगने के लिए पुलिस ने उन्हें नोटिस दिया है. जिसका उल्लेख उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अपने भाषण में किया था.
श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने किया था महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न का खुलासा
स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने बताया, 30 जनवरी को राहुल गांधी ने बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन्हें बहुत सारी महिलाएं मिली थीं, जो रो रहीं थीं. उन्होंने बताया कि उनके साथ बलात्कार हुआ है. उन्हें मोलेस्ट किया गया है उनके रिश्तेदार भी मोलेस्ट कर रहे थे. यह बहुत ही गंभीर मामला है. इस बारे में जानकारी जुटाने के लिए दिल्ली पुलिस ने 15 मार्च को कोशिश की थी. लेकिन सफलता नहीं मिली. फिर 16 मार्च को राहुल गांधी को नोटिस दिया गया था. आज भी हम कोशिश कर रहे हैं किउन्हें कोई जानकारी मिले. ताकी जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई शुरू की जा सके और पीड़िताओं को न्याय मिल सके. इसी सिलसिले में मैं राहुल गांधी के आवास पर आया हूं. दिल्ली पुलिस की भूमिका के बारे में कहा, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली से होकर गुजरी थी और कांग्रेस सांसद खुद दिल्ली से हैं, इसलिए दिल्ली पुलिस इस मामले में उनसे जानकारी जा रही है.
राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा था, महिलाओं के साथ हो रहा यौन उत्पीड़न
राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा था कि मैंने सुना है कि महिलाओं के अब भी यौन उत्पीड़न हो रहा है. उनसे एक लड़की मिली थी, जिसके साथ बलात्कार हुआ था. जब पीड़िता से राहुल गांधी ने पूछा की क्या पुलिस को बुलाना चाहिए. तब कथित रूप से पीड़िता ने पुलिस बुलाने से साफ इनकार कर दिया था.
Also Read: लंदन में सिर्फ देश के लोकतंत्र पर उठाया था सवाल, राहुल गांधी ने दी सफाई, पूछा- मैं एंटी नेशनल कैसे?
We held a meeting with Rahul Gandhi. He said he needs some time and will give us the information which we've asked for. Today we've served a notice which has been accepted by his office and if questioning needs to be done then we will do it: Special CP(L&O) Sagar Preet Hooda pic.twitter.com/nCX0JXpM0A
— ANI (@ANI) March 19, 2023
दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को सौंपी सवालों की सूची
पुलिस पुलिस ने राहुल गांधी को सवालों की सूची सौंपी है. जिसमें पीड़िताओं के बारे में पूरी जानकारी मांगी गयी है, ताकी पीड़िता को सुरक्षा मुहैया कराया जा सके.
राहुल गांधी ने दिल्ली पुलिस को कराया घंटों इंतजार
दिल्ली पुलिस को राहुल गांधी ने घंटों इंजतार कराया. पुलिस पहली बार 15 मार्च को राहुल गांधी के पास पहुंची थी. लेकिन राहुल 3 घंटे इंतजार कराने के बाद नहीं मिले. उसके बाद दिल्ली पुलिस के अधिकारी दोबारा 16 मार्च को राहुल गांधी को नोटिस देने पहुंचे. डेढ़ घंटे बाद पुलिस ने राहुल गांधी को व्यक्तिगत नोटिस दिया.