जब्त वाहनों को छुड़ाने के लिए अब नहीं लगाने होंगे थाने के चक्कर, दिल्ली पुलिस शुरू करेगी ऑनलाइन सर्विस
अगर आपका कोई वाहन पुलिस थाने में जमा है और आप उसे छुड़ाने जाने की सोच रहे हैं. तो ये खबर आपके लिए है. अब दिल्ली पुलिस जल्द ही आम जनता की सुविधाओं के लिए जब्त किए गए वाहनों की रिहाई के लिए एक ऑनलाइन सुविधा शुरू करेगी.
Online Facility For Release Of Seized Vehicles: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) जल्द ही आम जनता की सुविधाओं के लिए जब्त किए गए वाहनों की रिहाई के लिए एक ऑनलाइन सुविधा शुरू करेगी. बता दें कि अभी तक ऐसा होता था कि जो भी वाहन थाने में जब्त रहते थे, उसे छुड़ाने में लोगों को काफी लंबी प्रक्रिया का सामना करना पड़ता था. ऐसे में ऑनलाइन सुविधा होने के बाद इन झनझट से लोगों को छुटकारा मिलेगा और थाने में भीड़ भी कम होगी. अब इस आसान प्रक्रिया की मदद से लोग अपने जब्त किए गए वाहनों को घर बैठे रिहा करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
सिटीजन सर्विस सिस्टम के तहत ये सुविधाएं होंगी शुरू
दिल्ली पुलिस के मुताबिक सिटीजन सर्विस सिस्टम (Citizen Service System) के तहत यह सुविधा शुरू की जाएगी. वर्तमान में, सामान की चोरी या हानि, प्राथमिकी देखना, वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण और किरायेदार या नौकर का पंजीकरण जैसी सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं. दस्तावेजों के पूर्ण नहीं होने या अनधिकृत पार्किंग (Parking) के लिए वाहनों को आमतौर पर जब्त कर लिया जाता है.
जल्द शुरू होगी ये सुविधा
जब्त किए गए वाहनों को छोड़ने के लिए वाहन मालिक को थाने में जाकर एक आवेदन लिखना होता है. उसके बाद, आवेदन को संबंधित एसीपी कार्यालय में ले जाना होगा. एसीपी की मंजूरी के बाद वाहन मालिक को दोबारा आवेदन लेकर थाने आना पड़ता है. मालखाना में आवेदन जमा करने के बाद वाहन को छोड़ दिया जाता है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक नई व्यवस्था लागू (New System Implemented) होने के बाद ऑनलाइन आवेदन के बाद प्रक्रिया शुरू होगी. प्रक्रिया ऑनलाइन पुलिस सत्यापन कराने जैसी होगी, ये सुविधा जल्द शुरू की जाएगी. इसी तरह दिल्ली पुलिस अन्य सेवाएं ऑनलाइन देने की तैयारी कर रही है.