Delhi Pollution: प्रदूषण से परेशान जनता को मिली राहत, दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में सुधार, देखें तस्वीर

बता दें कि बीते मंगलवार को सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च SAFAR की रिपोर्ट के अनुसार बीते मंगलवार को दिल्ली में हवा की गुणवत्ता का स्तर बहुत खराब श्रेणी से खराब श्रेणी में सुधार के साथ आ गया था. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह AQI 221 दर्ज किया गया था.

By Aditya kumar | November 16, 2022 12:14 PM

Delhi Pollution: सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च SAFAR के अनुसार, दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर ‘खराब’ से ‘मध्यम’ श्रेणी में आ गया, क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार सुबह एक्यूआई 176 दर्ज किया गया. 0 से 100 तक वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा माना जाता है, जबकि 100 से 200 तक मध्यम, 200 से 300 तक यह खराब, और 300 से 400 तक इसे बहुत खराब और 400 से 500 या इससे ऊपर के स्तर गंभीर माना जाता है.

मंगलवार को हवा की गुणवत्ता का स्तर खराब श्रेणी में

बता दें कि बीते मंगलवार को सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च SAFAR की रिपोर्ट के अनुसार बीते मंगलवार को दिल्ली में हवा की गुणवत्ता का स्तर बहुत खराब श्रेणी से खराब श्रेणी में सुधार के साथ आ गया था. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 221 दर्ज किया गया था. और अब आज यानि बुधवार को स्तर एक श्रेणी की और सुधार के साथ आ गया है. खराब से मध्यम स्तर पर दिल्ली में हवा का स्तर अच्छा हुआ है.

नोएडा ने गुणवत्ता ‘बहुत खराब’, शहर का AQI 302 पर

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में भी मंगलवार को वायु गुणवत्ता में कुछ सुधार देखा गया क्योंकि गुरुग्राम 162 के एक्यूआई के साथ ‘मध्यम’ श्रेणी में आ गया और दिल्ली हवाई अड्डे (टी 3) ने 218 के एक्यूआई के साथ ‘खराब’ गुणवत्ता दर्ज की. हालांकि, नोएडा ने ‘बहुत खराब’ गुणवत्ता वाली हवा में सांस लेना जारी रखा क्योंकि शहर का एक्यूआई 302 पर था. जानकारी हो कि बीते कुछ महीने से दिल्ली और NCR में प्रदूषण से कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.

Also Read: मक्का की हज यात्रा पर जाने के इच्छुक लोगों के लिए बड़ी राहत, अगली बार से 1 लाख तक कम हो सकता है खर्च! पंजाब और हरियाणा में पराली की घटनाओं के बाद दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण!

जैसे-जैसे दिल्ली में प्रदूषण का स्तर घट रहा है, राजधानीवासियों को राहत की सांस लेने को मिली है. पंजाब और हरियाणा में पराली की घटनाओं के बाद दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से हर कोई चिंतित था. दिल्ली की हवा में जहर सा घुल गया था. लेकिन अब राहत वाली खबर है कि दिल्ली में दुबारा स्वच्छ हवा आने लगी है. हालांकि जरूरत और अभी और सुधार की.

Next Article

Exit mobile version