प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए सरकार ले रही सख्त फैसले, दिल्ली के साथ अब यहां भी स्कूल कॉलेज बंद
गौतमबुद्ध नगर में भी डीएम ने आदेश दिया है कि 21 नवंबर सभी स्कूल कॉलेज बंद रखने का फैसला लिया है. सरकारी दफ्तर 50 प्रतिशत कर्मचारी के साथ खुले हैं. प्रदूषण को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है.
दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण की स्थिति और खराब हो रही है. देश की राजधानी दिल्ली में पहले ही स्कूल कॉलेज बंद करने का फैसला ले लिया गया है. दफ्तरों में वर्क फॉर्म होम की सुविधा दोबारा शुरू करने की अपील की गयी है.
गौतमबुद्ध नगर में भी डीएम ने आदेश दिया है कि 21 नवंबर सभी स्कूल कॉलेज बंद रखने का फैसला लिया है. सरकारी दफ्तर 50 प्रतिशत कर्मचारी के साथ खुले हैं. प्रदूषण को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है.
Also Read: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण: सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी सरकार को लगायी फटकार, कही ये बात
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी चिंता जाहिर की थी. दिल्ली सरकार ने भी लॉकडाउन का फैसला लिया. दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण एक बड़ा खतरा है. दिल्ली में लगाये गये प्रतिबंध का असर नजर आने लगा है. कई दिनों की तुलना में आज प्रदूषण नियंत्रण में है. आज एक्यूआई 375 दर्ज किया गया है जबकि यह 400 के पार चला गया.
Also Read: Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का कहर, स्कूल-कॉलेज बंद, कर्मचारियों को मिला वर्क फ्रॉम होम
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर गहरी चिंता दर्ज की गयी है यही कारण है कि दिल्ली में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगायी गयी है. जरूरी खाद्य समानों के अलावा दूसरी ट्रकों के प्रवेश पर फिलहाल रोक लगा दिया गया है. प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके इसके लिए नोएडा में प्रोटोटाइप वायु प्रदूषण टावर का उद्घाटन किया गया था. इसे डीएनडी फ्लाईओवर के पास बनाया गया है. इसके जरिए 400 मीटर रेडियस में हवा को साफ किया जायेगा.