23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi Lockdown: दिल्ली में ‘लॉकडाउन’ जैसी स्थिति, स्कूल बंद, SC ने मास्क पहनने की दी सलाह, वर्क फ्रॉम होम की मांग

Delhi Lockdown: दिल्ली की हवा जहरीली हो चुकी है. खुली हवा में सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है. GRAP- 4 के तहत सख्ती लागू कर दी गई है. स्कूल बंद हो चुके हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कोर्ट परिसर में मास्क पहनने की सलाह दे दी है. वर्क फ्रॉम होम की मांग भी होने लगी है.

Delhi Lockdown: दिल्ली में प्रदूषण की वजह से लॉकडाउन जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की मोटी परत छाई हुई है. जिससे ट्रेन और हवाई उड़ानें प्रभावित हो गई हैं. स्कूल बंद कर दिए गए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कोर्ट परिसर में मास्क पहनने की सलाह दे डाली है. बहुत जल्द ऑड ईवन रूल भी लागू किए जा सकते हैं.

Delhi Lockdown: दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी के पार

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है. सोमवार को दिल्ली में छह साल में दूसरी बार सबसे खराब वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज किया गया. पंद्रह निगरानी स्टेशनों के अनुसार एक्यूआई का स्तर 500 की अधिकतम सीमा तक पहुंच गया. एक दिन पहले एक्यूआई 441 था.

दिल्ली में स्कूल बंद

दिल्ली में प्रदूषण की वजह से स्कूलों को बंद कर दिया गया है. पहले 10वीं तक स्कूलों को बंद कर ऑनलाइन कक्षा चलाने के आदेश दिए गए थे. लेकिन सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद दिल्ली की आतिशी सरकार ने मंगलवार से 10वीं और 12वीं की कक्षाएं स्थगित करने का आदेश दिया. मुख्यमंत्री आतिशी ने बयान जारी कर कहा, पढ़ाई ऑनलाइन होगी.

Also Read: Delhi Pollution: प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, स्कूल बंद करने और GRAP- 4 सख्ती से लागू करने का निर्देश

उड़ानें डायवर्ट की गईं

प्रदूषण की वजह से दिल्ली में विजिबिलिटी कम हो गई है. इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कम दृश्यता के कारण सोमवार को 14 उड़ानों को जयपुर और देहरादून की ओर मोड़ दिया गया है. दिल्ली हवाई अड्डे ने सुबह यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी किया था और उड़ानें प्रभावित होने के संकेत दिए थे. इसी तरह कई ट्रेनें भी लेट हुई हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने कोर्ट परिसर में मास्क पहनने की सलाह दी

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण सोमवार को एक सर्कुलर जारी कर अपने कर्मचारियों को मास्क पहनने की सलाह दी. सहायक रजिस्ट्रार द्वारा जारी परिपत्र में कहा गया, सभी को मास्क पहनने और स्वास्थ्य उपाय करने की सलाह दी जाती है.

दिल्ली-एनसीआर में एयर प्यूरीफायर और मास्क की बिक्री बढ़ी

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर तक बढ़ने के साथ ही एयर प्यूरीफायर और मास्क की बिक्री में काफी वृद्धि हुई है. दिल्लीवासियों को सांस लेने में कठिनाई हो रही है, ऐसे में व्यापारियों का कहना है कि एयर प्यूरीफायर और मास्क की मांग बढ़ गई है, क्योंकि कई निवासी इन उपकरणों को अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए आवश्यक मानते हैं. व्यापारियों ने बताया, आमतौर पर बिक्री 20 प्रतिशत के आसपास रहती है, लेकिन इस बार वायु गुणवत्ता खराब होने के कारण इसमें 70 प्रतिशत की भारी वृद्धि हुई है.

अलग-अलग समय पर कार्यालय खोलने का निर्देश

दिल्ली में वायु प्रदूषण के गंभीर स्तर को देखते हुए और ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने अलग-अलग समय पर कार्यालय खोलने का निर्देश दिया है. 28 फरवरी 2025 तक दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आने वाले सभी कार्यालय सुबह 8:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुले रहेंगे. जबकि दिल्ली सरकार (GNCTD) के अंतर्गत आने वाले कार्यालय सुबह 10:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक खुलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें