Delhi Puneet Khurana Case: पत्नी की धमकी पर पति ने चुनी मौत, अतुल सुभाष जैसा फिर आया मामला सामने, देखें Video

Delhi Puneet Khurana Case: दिल्ली से एक और अतुल सुभाष के जैसा सुसाइड मामला सामने आया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला

By Ayush Raj Dwivedi | January 1, 2025 9:09 PM

Delhi Puneet Khurana Case: दिल्ली से एक और दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है. अतुल सुभाष के सुसाइड मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि दिल्ली के मॉडल टाउन में एक और ऐसी घटना सामने आई है. एक व्यक्ति ने पत्नी से तंग आकार सुसाइड कर लिया है. इस व्यक्ति का नाम पुनीत खुराना बताया जा रहा है और ये कल्याण विहार का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि शख्स पत्नी और ससुराल वालों से काफी परेशान था. पुनीत खुराना ने आत्महत्या करने से पहले अपनी पत्नी मोनिका से फोन पर बात भी किया था जिसका रिकॉर्डिंग भी सामने आ रही है.

पत्नी करती थी मानसिक तौर पर तंग

मृतक पुनीत खुराना की शादी साल 2016 में हुई थी और फिर कुछ सालों बाद ही विवाद शुरू हो गया. इसके बाद तलाक का मामला चल रहा था। बताया जा रहा है कि पुनीत और उनकी पत्नी मोनिका का एक संयुक्त बिजनेस था जिसको लेकर विवाद चल रहा था और मोनिका इसको लेकर लगातार पुनीत को मानसिक प्रताड़ित करती थी. परिवार का कहना है कि मोनिका ने अंतिम बार पुनीत से बातचीत में कहा कि ‘तुम सिर्फ सुसाइड करने की बात करते हो कर नहीं सकते’ उसके बाद अगले ही दिन पुनीत की लाश उनके कमरे में मिली. बताया जा रहा है सुसाइड से पहले पुनीत ने एक 59 मिनट का वीडियो भी रिकार्ड किया है जिसको पुलिस ने जब्त कर लिया है.

हर महीने 70 हजार देने की रखी थी मांग

मृतक पुनीत के परिजनों के अनुसार मोनिका ने तलाक के बदले कई शर्ते रखी थी जिसमें हर महीने 70 हजार रुपए देने साथ ही वकील की फीस और कई बड़ी शर्ते रखी थी. परिजनों के अनुसार मोनिका ने कई बार पुनीत को गाली भी देती थी और पुनीत के माता पिता को जेल भेजवाने की बात भी करती थी.

Next Article

Exit mobile version