Delhi PWD: दिल्ली में कड़ी सुरक्षा के बीच फुटपाथ पर बने धार्मिक ढांचे तोड़े गये

दिल्ली हाई कोर्ट ने 14 मार्च, 2022 को एक आदेश में कहा था कि संबंधित सरकार सार्वजनिक भूमि पर मौजूद सभी अनधिकृत निर्माणों को हटाने के लिए ‘कर्तव्यबद्ध’ थी.

By Agency | February 25, 2023 1:14 PM

Delhi: दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने आज कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच मध्य दिल्ली में फुटपाथ पर बने धार्मिक ढांचों को तोड़ने का अभियान चलाया. एक अधिकारी ने कहा कि यह अभियान अदालत के निर्देश पर शुरू किया गया है. लोक निर्माण विभाग के एक अधिकारी ने कहा- फुटपाथ पर बने धार्मिक ढांचों को हटाने के लिए अभियान चलाया गया है. अदालत के आदेश पर ऐसा किया जा रहा है. पुलिस ने कहा कि तोड़फोड़ अभियान के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है

अनधिकृत निर्माणों को हटाने के लिए कर्तव्यबद्ध

दरअसल, 29 सितंबर 2009 के एक आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया था कि संबंधित राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की सरकारें सड़कों व पार्कों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर अनधिकृत धार्मिक संरचनाओं की मामला-दर-मामला समीक्षा करके तेजी से उचित कदम उठाएं. दिल्ली हाई कोर्ट ने 14 मार्च, 2022 को एक आदेश में कहा था कि संबंधित सरकार सार्वजनिक भूमि पर मौजूद सभी अनधिकृत निर्माणों को हटाने के लिए ‘कर्तव्यबद्ध’ थी.

Next Article

Exit mobile version