Delhi: बच्चों को छुट्टियों पर घुमाने निकली महिला हुई लापरवाही का शिकार, स्टेशन पर करंट लगने से मौत

रेलवे के डीसीपी अपूर्व गुप्ता ने मामले पर बात करते हुए बताया कि, मशीनरी (287) से जुड़े लापरवाही और लापरवाह आचरण के कारण हुई मौत का आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2023 2:18 PM

Delhi: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लापरवाही की वजह से एक महिला की मौत हो गयी है. दरअसल यह महिला पेशे से एक शिक्षिका थी और अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने निकली थीं. 35 वर्षीय शिक्षिका की पहचान साक्षी आहूजा के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन पर करंट लगने की वजह से महिला की मौत हो गयी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो महिला जलभराव वाली जगह पर यह घटना हुई है और महिला बिजली के पोल से चिपकी हुई थी. आसपास मौजूद ऑटो और टैक्सी ड्राइवर उन्हें बचाने के लिए आगे बढ़े लेकिन, उन्हें बचाया नहीं जा सका. महिला को बचने की कोशिश के दौरान उसकी बहन को भी बिजली के झटके लगे लेकिन, महिला के दोनों ही बच्चों को समय रहते बचा लिया गया.

आईपीसी की धारा के तहत केस दर्ज

रेलवे के डीसीपी अपूर्व गुप्ता ने मामले पर बात करते हुए बताया कि, मशीनरी (287) से जुड़े लापरवाही और लापरवाह आचरण के कारण हुई मौत का आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया गया है. वहीं, साक्षी के पिता लोकेश कुमार चोपड़ा ने बताया कि, हम चंडीगढ़ जा रहे थे. मैं पार्किंग एरिया में था जिस समय मुझे सूचना मिली कि मेरी बेटी की करंट लगने की वजह से मौत हो गयी है. साक्षी के पिता ने बेटी की मौत के लिए संबंधित अधिकारी को जिम्मेदार बताया है. महिला के पति अंकित आहूजा ने कहा कि, इस दुर्घटना के लिए कई डिपार्टमेंट जिम्मेदार हैं. सीनियर अधिकारियों की ओर से लापरवाही की गयी है. आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि, रेलवे के अधिकारी हमारे पास आये थे और हमें जांच का भरोसा दिलाया है.

चल रहा था मरम्मत का काम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूरे क्षेत्र में मरम्मत का काम चल रहा था. जिस वजह से बिजली के कई तार पानी में गिरे हुए थे. पानी में गिरे यहीं तार दुर्घटना का कारण बने. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिला ने पानी में जाने से बचने के लिए पोल को पकड़ लिया और करंट की चपेट में आ गयी. करंट लगने की वजह से तुरंत ही उनकी मौत हो गयी. परिवार का दावा है कि, पुलिस स्टेशन घटनास्थल से महज कुछ ही दूरी पर थी लेकिन, फिर भी उनकी मदद के लिए कोई भी सामने नहीं आया. हालांकि, इस दावे का खंडन डीसीपी गुप्ता ने किया. आरोपों को ख़ारिज करते हुए उन्होंने बताया कि, टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पीड़ित महिला को अस्पताल ले गयी. लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version