Delhi Rain: दिल्ली में बारिश से बढ़ी ठंड, कांप रहा पूरा NCR, 15 जनवरी से फिर बदलेगा मौसम

Delhi Rain: मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार को दिल्ली-एनसीआर के आसमान पर बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. न्यूनतम तापमान आठ से 9 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

By Pritish Sahay | January 12, 2025 7:57 PM
an image

Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. शनिवार और रविवार को कई इलाकों में बारिश के बाद से ठंड में काफी इजाफा हो गया है. दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा भी जम रहा है. दिल्ली के साथ-साथ यूपी और राजस्थान में भी शनिवार और रविवार को बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक दिल्ली-एनसीआर में 2.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले एक दो दिनों में दिल्ली के आसमान पर बादलों का डेरा रहेगा.

कल कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार को दिल्ली-एनसीआर के आसमान पर बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. न्यूनतम तापमान आठ से 9 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. दिल्ली में प्रदूषण को लेकर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कहा है कि वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में है.

दिल्ली में जारी है शीतलहर

दिल्ली में जोरदार सर्दी पड़ रही है. कई इलाकों में शीत लहर चल रही है. मौसम विभाग के दिल्ली-एनसीआर में आने वाले कुछ दिनों में शीत लहर से राहत नहीं मिलने वाली है. इसके अलावा सुबह और शाम घना कोहरा भी छा रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से दिल्ली एनसीआर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. आईएमडी का अनुमान है कि मकर संक्रांति तक ऐसा ही मौसम रहेगा.

उत्तर भारत में मौसम के तेवर तल्ख

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम के तेवर तल्ख हैं. यूपी राजस्थान से लेकर पंजाब और हरियाणा के कई जगहों पर रविवार सुबह बारिश हुई. बारिश के कारण ठंड में काफी इजाफा हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में 18.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. पंजाब के अमृतसर में पांच मिलीमीटर, लुधियाना में 11 मिलीमीटर, पटियाला में 6.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं, हरियाणा के अंबाला में 20.5 मिलीमीटर, हिसार में 13 मिलीमीटर, करनाल में 1.6 मिलीमीटर, नारनौल में 14 मिलीमीटर बारिश हुई.

Also Read: Rajasthan Weather: 10 से ज्यादा जिलों में बारिश-ओलावृष्टि, 15 जनवरी से एक्टिव हो रहा नया पश्चिमी विक्षोभ, बदलेगा मौसम

Exit mobile version