26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi Dengue: दिल्ली में डेंगू के अब तक 159 मामले आए सामने, जुलाई महीने में 16 केस

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस साल अब तक डेंगू के 159 मामले सामने आए हैं, जिसमें जुलाई में कम से कम 16 मामले शामिल हैं. दिल्ली नगर निगम की रिपोर्ट के मुताबिक, शहर में जनवरी में डेंगू के 23, फरवरी में 16, मार्च में 22, अप्रैल में 20, मई में 30 और जून में 32 मामले दर्ज किए गए थे.

राष्ट्रीय राजधानी में इस साल अब तक डेंगू के 159 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें जुलाई में दर्ज 16 मामले शामिल हैं. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की ओर से जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई महीने में डेंगू के 16 नए मामले सामने आए है. जिसके बाद कुल संख्या 159 हो गई है.

दिल्ली में डेंगू के मामले बढ़े

रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में जनवरी में डेंगू के 23, फरवरी में 16, मार्च में 22, अप्रैल में 20, मई में 30 और जून में 32 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि जुलाई माह में 16 मरीज सामने आ चुके हैं. रिपोर्ट में बताया गया है, “इस साल 25 जुलाई तक दिल्ली में डेंगू के कुल 159 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. हालांकि, शहर में फिलहाल इस मच्छर जनित बीमारी से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया है.


बीते साल डेंगू के इतने मामले आए थे सामने

रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में बीते साल एक जनवरी से 9 जुलाई के बीच की अवधि में डेंगू के 38 मामले दर्ज किए गए थे. इसमें बताया गया है कि साल 2017, 2018, 2019 और 2020 में एक जनवरी से 25 जुलाई के बीच की अवधि में दर्ज डेंगू के मामलों की संख्या क्रमश: 77, 36, 27 और 22 थी. डेंगू से जुड़े ज्यादातर मामले आमतौर पर जुलाई से नवंबर के बीच सामने आते हैं. हालांकि, यह अवधि मध्य दिसंबर तक खिंच सकती है.

2015 में डेंगू के सबसे ज्यादा मरीज आए थे सामने

एमसीडी अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रीय राजधानी में इस साल पहले से ही डेंगू के मामले दर्ज किए जा रहे हैं, क्योंकि मौसम मच्छरों के पनपने के लिए अनुकूल है. पिछले साल राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू के कुल 9,613 मामले दर्ज किए गए थे, जो 2015 के बाद से सबसे अधिक हैं. उस दौरान दिल्ली में डेंगू ने 23 मरीजों की जान ली थी. दिल्ली में डेंगू से मौतों का यह आंकड़ा 2016 के बाद से सर्वाधिक था. दिल्ली में 2019 में डेंगू से दो, 2018 में चार और 2017 में 10 मौतें दर्ज की गई थीं. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 2016 में दिल्ली में डेंगू के 4,431, 2017 में 4,726, 2018 में 2,798, 2019 में 2,036 और 2020 में 1,072 मामले सामने आए थे.

Also Read: Delhi Dengue : दिल्ली में बढ़ा डेंगू का आंकड़ा, 2022 की शुरुआत से अबतक 58 मामले, जुलाई महीने में 15 केस
दिल्ली में मलेरिया के इतने मामले आए सामने

साल 2015 में शहर में बड़े पैमाने पर डेंगू का प्रकोप देखा गया था और अकेले अक्टूबर माह में 10,600 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए थे. यह 1996 के बाद से दिल्ली में डेंगू का सबसे भीषण प्रकोप था. रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली में इस साल अब तक मलेरिया के 28 और चिकनगुनिया के आठ मामले सामने आ चुके हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें