दिल्ली में सामने आये 11,684 केस, 38 की मौत, पाॅजिटिविटी रेट में पांच प्रतिशत से अधिक की गिरावट
दिल्ली में सोमवार को संक्रमण दर 27.99 प्रतिशत था और 12,527 नये मामले आये थे. सोमवार को 50,002 नमूनों की जांच की गई थी, जबकि रविवार को 44,762 नमूनों का परीक्षण किया गया था.
आज दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित 11,684 नये लोग मिले, जबकि 38 संक्रमितों की मौत हुई है. पाॅजिटिविटी रेट में 5.52 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है और यह 22.47 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
दिल्ली में सोमवार को संक्रमण दर 27.99 प्रतिशत था और 12,527 नये मामले आये थे. सोमवार को 50,002 नमूनों की जांच की गई थी, जबकि रविवार को 44,762 नमूनों का परीक्षण किया गया था. राष्ट्रीय राजधानी में अस्पतालों में कुल 2730 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 139 वेंटिलेटर पर हैं.
बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कुल मामले बढ़कर 17,34,181 पर पहुंच गए हैं जबकि कोविड के कारण मरने वालों की संख्या 25,425 पहुंच गई है. दिल्ली में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 78,112 है, जबकि 63,432 मरीज घर में आइसोलेट हैं.
वहीं मुंबई में 6,149 नये मामले सामने आये हैं और हालांकि आज केस में बढ़ोतरी हुई है और कल के मुकाबले यह 193 ज्यादा है. वहीं सात व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई है.
विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली और मुंबई में कोरोना का पीक आ चुका है इसलिए यहां मामले स्थिर हो चुके हैं और केस घट रहे हैं. मार्च तक पूरे देश में कोरोना की तीसरी लहर के खत्म होने की संभावना है.
Also Read: Budget 2022 : ईएमआई पर सोने की खरीद और जीएसटी पर मिल सकती है छूट
आज केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर यह कहा है कि वे जांच को बढ़ायें. इसकी वजह यह है कि देश के कई इलाकों में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. वहीं कोरोना गाइडलाइन में आईसीएमआर ने स्टेराॅयड को नहीं लेने की सिफारिश की है. इसकी वजह यह बतायी जा रही है कि ये माइल्ड लक्षण वाले मरीजों को फायदा नहीं करता है.