Loading election data...

दिल्ली दंगों का आरोपी शाहरूख पठान पेरोल पर रिहा, घर पर हुआ जोरदार स्वागत, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

दिल्ली में सीएए के खिलाफ विरोध-प्रदर्शनों के दौरान एक पुलिसकर्मी पर बंदूक तानने के आरोपी शाहरूख खान को पिछले 23 मई को पेरोल पर रिहा किया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2022 2:32 PM

नई दिल्ली : नागरिक संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले में विरोध प्रदर्शन के दौरान एक पुलिसकर्मी पर बंदूक तानने और दिल्ली दंगा मामले के आरोपी शाहरूख पठान को बीमार पिता से मिलने के लिए पेरोल पर रिहा किया गया है. पेरोल पर रिहाई के बाद घर पहुंचने के बाद उसका जोरदार स्वागत किया गया. उसके स्वागत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

समाचार एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के अनुसार, दिल्ली में सीएए के खिलाफ विरोध-प्रदर्शनों के दौरान एक पुलिसकर्मी पर बंदूक तानने के आरोपी शाहरूख खान को पिछले 23 मई को पेरोल पर रिहा किया गया था. बीमार पिता को देखने के लिए महज चार घंटे के पेरोल पर जब वह घर पहुंचा तो उसका जोरदार तरीके से स्वागत किया. सोशल मीडिया पर अब उसके स्वागत का वीडियो वायरल हो रहा है. उसके स्वागत के वीडियो की पुष्टि पुलिस ने भी किया है.

स्वागत में जुटी भारी भीड़

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिल्ली दंगे का आरोपी शाहरूख पठान किसी गली में पुलिस वालों के साथ कहीं जा रहा है. उसके आगे-पीछे भारी भीड़ है, जो एक काफिले के रूप में दिखाई दे रही है. बताया जा रहा है कि यह भीड़ पेरोल पर रिहाई के बाद उसके स्वागत में जुटी थी. यह वीडियो 23 मई का बताया जा रहा है. हालांकि, पुलिस ने भी इस बात की पुष्टि की है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो 23 मई के उस समय की है, जब पेरोल की रिहाई के बाद शाहरूख पठान केवल चार घंटे के लिए अपना घर पहुंचा था.

Also Read: दिल्ली दंगा 2020 : अदालत ने कलीम अहमद की सजा घटाई, पुलिस कांस्टेबल पर तमंचा तानने वाले को पनाह देने का है दोषी
प्रदर्शन में फायरिंग और पुलिसकर्मी पर बंदूक तानने का आरोप

बता दें कि नागरिक संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) वर्ष 2020 की 22 से 24 फरवरी के बीच दिल्ली के उत्तर-पूर्व के इलाके में भारी विरोध-प्रदर्शन किया गया था. इस दौरान सुरक्षा में तैनात दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल दीपक दहिया पर शाहरूख पठान ने बंदूक तान दिया था. इसके साथ ही, उस पर प्रदर्शन के दौरान फायरिंग करने का भी आरोप है. उसकी यह तस्वीर भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.

Next Article

Exit mobile version