Delhi Riots LIVE: दिल्ली हिंसा के यूपी से जुड़े तार, पुलिसकर्मी पर पिस्तौल तानने वाला बरेली से गिरफ्तार

Delhi Riots LIVE: देश की राजधानी दिल्ली में 24-25 फरवरी को हुई हिंसा मामले का कनेक्शन यूपी से मिला है. दिल्ली हिंसा के दौरान पुलिसकर्मी पर पिस्टल तानने वाले शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया गया है.

By Utpal Kant | March 3, 2020 1:15 PM
an image

नयी दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में 24-25 फरवरी को हुई हिंसा मामले का कनेक्शन यूपी से मिला है. दिल्ली हिंसा के दौरान पुलिसकर्मी पर पिस्टल तानने वाले शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली की क्राइम ब्रांच टीम ने शाहरुख को उत्तर प्रदेश के शामली से गिरफ्तार किया है. शाहरुख पर दिल्ली के जाफराबाद में दंगे के दौरान कई राउंड गोली चलाने का आरोप है. इसकी गिरफ्तारी के साथ ही दिल्ली हिंसा को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ सकती है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की 10 टीम उसकी तलीश में जुटी हुई थी.

इसके पहले पुलिस सूत्रों को जानकारी मिली थी कि शारुख उत्तर प्रदेश के बरेली में छिपा हुआ है. फिलहाल, उससे पूछताछ की जा रही है. साथ ही उसको पनाह देने वाले लोगों की तलाश शुरू हो गई है.बताया जा रहा था कि वह दिल्ली के थाना उस्मानपुर का रहने वाला है, लेकिन घटना के बाद से ही वह अपने परिवार के साथ फरार हो गया था. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम उसकी तलाश में लगी थी.

Exit mobile version