Delhi School Closed: दिल्ली के स्कूल बंद, ऑनलाइन क्लास चलेंगी

Delhi School Closed : दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि प्रदूषण बढ़ने के कारण पांचवीं कक्षा तक ऑनलाइन क्लास चलेंगी.

By Amitabh Kumar | November 15, 2024 7:55 AM

Delhi School Closed : दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां पांचवीं क्लास तक के सभी स्कूलों को लेकर निर्देश जारी किया गया है. बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए अगले निर्देश तक ऑनलाइन क्लास यहां चलेंगी. मुख्यमंत्री आतिशी ने इसके निर्देश दिए हैं. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने प्रदूषण को लेकर चिंता व्यक्त की है. दिल्ली-एनसीआर में ‘ग्रैप’-3 के तहत बैन लगाया गया है.

दिल्ली की सीएम शिक्षा विभाग का कामकाज भी देख रहीं हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा- बढ़ते प्रदूषण स्तर की वजह से अगले निर्देश तक दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल ऑनलाइन चलेंगी. शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने सभी सरकारी, प्राइवेट स्कूलों, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) और नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के स्कूलों के प्रमुखों को निर्देश जारी कर दिया है. इसमें कहा गया है कि पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं नहीं चलाई जाए.

डीओई ने सभी स्कूलों के प्रिंसिपल से अगले आदेश तक ये कक्षाएं ऑनलाइन चालू रखने को कहा है. सीएक्यूएम ने ग्रैप के तीसरे चरण के तहत कुछ प्रतिबंध लगाए हैं. इनमें निर्माण कार्य पर पाबंदी भी शामिल है.

Read Also : Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR में आज से लागू होगा GRAP-3, स्कूल ऑनलाइन, जानें क्या-क्या रहेगा बैन

Next Article

Exit mobile version