Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्राइमरी स्कूल बंद, सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान

Delhi Air Pollution: सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रदूषण पर केंद्र को फैसले लेने की जरूरत है. एक दूसरे पर अंगुली उठाना समाधान नहीं है. पंजाब में पराली जलाते हैं लेकिन इसके लिए किसान जिम्मेदार नहीं है.

By Amitabh Kumar | November 4, 2022 11:56 AM

Delhi Air Pollution: प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में कल से प्राइमरी स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा की है. सीएम केजरीवाल ने कहा है कि उत्तर भारत को प्रदूषण से बचाने के लिए केंद्र को विशेष कदम उठाने की जरूरत है. दोषारोपण और राजनीति का यह उचित समय नहीं है.

वायु प्रदूषण उत्तर भारत की समस्या

सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण उत्तर भारत की समस्या है. इसके लिए आप, दिल्ली सरकार या पंजाब सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार नहीं हैं. अभी दोषारोपण का समय नहीं है.


प्रदूषण पर केंद्र को फैसले लेने की जरूरत

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रदूषण पर केंद्र को फैसले लेने की जरूरत है. एक दूसरे पर अंगुली उठाना समाधान नहीं है. पंजाब में पराली जलाते हैं लेकिन इसके लिए किसान जिम्मेदार नहीं है.

ऑड-इवन योजना पर विचार

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रदूषण-रोधी उपायों पर कहा कि दिल्ली में प्राथमिक स्कूल शनिवार से बंद रहेंगे. ऑड-इवन योजना लागू करने पर बातचीत जारी है. हम स्कूलों में पांचवीं से ऊपर की कक्षाओं के छात्रों की खुले में खेल गतिविधियों को बंद कर रहे हैं. पराली जलाने की समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्रियों की संयुक्त बैठक व विशेषज्ञों की राय जरूरी है.

Also Read: Weather Forecast LIVE Update: वायु प्रदूषण के लिए दिल्ली सरकार या पंजाब सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार नहीं
पराली नहीं जलाने के संबंध में प्रस्ताव पारित

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के खेतों में पराली को दबाने के लिए 1.20 लाख मशीन तैनात, ग्राम पंचायतों ने पराली नहीं जलाने के संबंध में प्रस्ताव पारित किया है. पंजाब में धान की भारी पैदावार के चलते पराली की मात्रा और बढ़ी, अगले साल नवंबर तक समाधान निकालने का वादा है.

भाजपा हमलावर

सीएम अरविंद केजरीवाल के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद भाजपा की भी प्रतिक्रिया सामने आयी है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की ‘नीयत और ईमान’ प्रदूषित, भ्रष्टाचार के प्रदूषण से दिल्ली जूझ रही है. उन्होंने कहा कि निर्माण श्रमिकों के लिए काम करने वाले तीन गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) ने दिल्ली में श्रमिकों के पंजीकरण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

Next Article

Exit mobile version