Delhi Flood: स्कूल 18 जुलाई तक बंद, सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रभावित लोगों को 10,000 रुपये मदद की घोषणा की
Delhi Flood Updates : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बाढ़ प्रभावित प्रत्येक परिवार को 10,000 रुपये की वित्तीय मदद की घोषणा की है. इधर शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने स्कूल को 17 और 18 जुलाई को बंद रखने के निर्देश दिये हैं.
Delhi Flood Updates : दिल्ली बाढ़ से बेहाल है. इस बीच शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने रविवार को कहा कि यमुना नदी के निकट के इलाकों में सभी सरकारी और निजी स्कूल 17 एवं 18 जुलाई को बंद रहेंगे. इधर, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत दी है. उन्होंने बाढ़ प्रभावित प्रत्येक परिवार को 10,000 रुपये की वित्तीय मदद की घोषणा की है. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया कि यमुना के किनारे रहने वाले कई बेहद गरीब परिवारों को बहुत नुकसान हुआ है. कुछ परिवारों का पूरा घरेलू सामान बहने की भी खबर मिली है. बाढ़ प्रभावित हर परिवार को आर्थिक मदद के तौर पर प्रति परिवार दस हजार रुपये दिए जाएंगे. विशेष शिविर लगाए जाएंगे. यह उन लोगों के लिए आयोजित किया गया है जिनके आधार कार्ड आदि कागजात बह गए हैं. जिन बच्चों के कपड़े और किताबें बह गईं उन्हें स्कूलों की ओर से ये दिया जाएगा.
स्कूल 18 जुलाई तक बंद रहेंगे
शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने रविवार को कहा कि यमुना नदी के निकट के इलाकों में सभी सरकारी और निजी स्कूल 17 एवं 18 जुलाई को बंद रहेंगे. डीओई ने जानकारी दी कि बाढ़ प्रभावित इलाके के स्कूल ऑनलाइन कक्षाओं की व्यवस्था कर सकते हैं. चूंकि यमुना नदी के आस पास के क्षेत्रों के स्कूलों में बाढ़ राहत शिविर बरकरार रहने की संभावना है, डीओई के प्रभावित जिलों-पूर्व, उत्तर पूर्व, उत्तर पश्चिम-ए, उत्तर, मध्य और दक्षिण पूर्व के सभी सरकारी और निजी स्कूल 17 और 18 जुलाई को छात्रों के लिए बंद रहेंगे.
दो साल में एक भी बैठक नहीं हुई ?
यमुना नदी में बाढ़ के कारण दिल्ली में लोगों की परेशानी के बीच राज निवास सूत्रों ने रविवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नीत बाढ़ नियंत्रण और तैयारी संबंधी शीर्ष समिति की गत दो साल में एक भी बैठक नहीं हुई है. हालांकि, आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने इस आरोप का खंडन किया है. दिल्ली सरकार की ओर से कहा गया है कि बाढ़ की तैयारियों पर चर्चा के लिए दिल्ली के मंत्रियों आतिशी और सौरभ भारद्वाज की अध्यक्षता में नौ मई को बैठक हुई थी. उसने यह भी कहा कि उचित प्रक्रिया के अनुसार बाढ़ नियंत्रण आदेश जारी किया गया था.
Delhi | MCD issues notice to keep MCD schools located in flood-affected areas closed on the 17th and 18th of July. pic.twitter.com/TAc0tgbcMr
— ANI (@ANI) July 16, 2023
मुख्यमंत्री खट्टर ने आप पर साधा निशाना
इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली के कुछ हिस्सों में बाढ़ को लेकर उनके राज्य को जिम्मेदार ठहराने के लिए रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उंगली उठाना मानवता, राज्य या देश के हित में नहीं है. यहां चर्चा कर दें कि आप नेताओं ने आरोप लगाया है कि हरियाणा में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने हथिनीकुंड बैराज से अत्यधिक पानी छोड़ा, जिससे यमुना नदी में बाढ़ आ गयी और इसका पानी दिल्ली की सड़कों पर आ गया.
यमुना किनारे रहने वाले कई बेहद गरीब परिवारों का काफ़ी नुक़सान हुआ है। कुछ परिवारों का तो पूरे घर का सामान बह गया।
1. आर्थिक मदद के तौर पर हर बाढ़ पीड़ित परिवार को दस हज़ार रुपये प्रति परिवार देंगे
2. जिनके काग़ज़ जैसे आधार कार्ड आदि बह गये, उनके लिए स्पेशल कैंप लगाए जायेंगे…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 16, 2023
यमुना का जल स्तर तेजी से घट रहा है
दिल्ली के लोक निर्माण मंत्री और आप नेता आतिशी ने कहा कि यमुना का जल स्तर तेजी से घट रहा है और हमें उम्मीद है कि आज रात तक यमुना का जल स्तर खतरे के स्तर से नीचे हो जाएगा. अब, हमारी प्राथमिकता जीवन को सामान्य करना और उन लोगों के लिए राहत और पुनर्वास शिविर स्थापित करना है जिन्हें अपनी जगह खाली करनी पड़ी है. लेकिन शहर के कई हिस्सों में अभी भी जलभराव है. हम सड़कों से पानी निकाल रहे हैं.
Also Read: Delhi Flood: तिरपाल के नीचे सोने और खुले में शौच के लिए मजबूर हैं लोग, सीमा ने रोते हुए बताया हाल
#WATCH | "Yamuna's water level is decreasing rapidly and we are hopeful that by tonight Yamuna's water level be below the danger level. Now, our priority is to get life back to normal and to set up relief & rehabilitation camps for those who had to evacuate their place. But there… pic.twitter.com/4ei3pBz8HC
— ANI (@ANI) July 16, 2023
भाजपा ने आप पर लगाया लापरवाही का आरोप
भाजपा की दिल्ली इकाई ने रविवार को दिल्ली बाढ़ को लेकर न्यायिक जांच कराने की मांग की है. न्यायिक जांच शहर की आप सरकार के द्वारा यमुना से गाद और नालों की सफाई कराई है या नहीं, और अगर कराई है तो इस पर कितना धन खर्च हुआ है, इसको लेकर कराने की मांग भाजपा ने की है. भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मीडिया से बातचीत के क्रम में आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार ने यमुना और नालों से गाद की सफाई नहीं कराई और इसी कारण से दिल्ली में बाढ़ की स्थिति पैदा हुई.
घट रहा है यमुना का जलस्तर
इधर राहत की खबर यह है कि दिल्ली में यमुना का जलस्तर घट रहा है. रविवार रात 8 बजे यमुना का जलस्तर 205.56 मीटर पर पहुंच गया. इस बीच यमुना नदी के जलस्तर में कमी आने के बाद दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर यमुना बैंक स्टेशन यात्रियों के प्रवेश और निकास के लिए फिर से खुल गया है. आपको बात दें कि यमुना नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण गुरुवार को स्टेशन को यात्रियों के प्रवेश और निकास के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था.
चंद्रावल जल शोधन संयंत्र फिर से शुरू
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को जानकारी दी कि चंद्रावल जल शोधन संयंत्र ने फिर से काम करना शुरू कर दिया है, जो बाढ़ आने के बाद से बंद था. यमुना नदी में जलस्तर में कमी आने के संकेत मिलने के बाद ओखला जल शोधन संयंत्र ने शुक्रवार को काम करना शुरू कर दिया था. सीएम केजरीवाल ने रविवार को ट्वीट किया कि चंद्रावल जल शोधन संयंत्र ने भी फिर से काम करना शुरू कर दिया है.