नयी दिल्ली: दिवाली से पहले नयी दिल्ली में सभी स्कूल खुल रहे हैं (Delhi School Reopening News). सरकार की ओर से अनुमति मिलने के बाद स्कूलों को खोलने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मीडिया में स्कूलों की साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का काम तेजी से चल रहा है.
दिल्ली के मयूर विहार फेज 3 में स्थित विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंड्री स्कूल के प्रधानाध्यापक सतवीर शर्मा ने कहा है कि क्लास रूम में सोशल डिस्टैंसिंग का पालन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पूरी सावधानी बरतते हुए क्लास चलाये जायेंगे. धीरे-धीरे बच्चों की संख्या स्कूल में बढ़ायी जायेगी.
Delhi schools to reopen for all students from Monday, Nov 1; visuals from Vidya Bal Bhawan Sr Sec School, Mayur Vihar Phase 3
"We've installed stickers on every desk to allow only one student. We'll call students in a staggered manner," says Principal, Dr Satvir Sharma pic.twitter.com/ZTYqmzwXDn
— ANI (@ANI) October 31, 2021
सतवीर सिंह ने कहा कि एक क्लास रूम में एक बेंच पर सिर्फ एक बच्चे को बैठाया जायेगा. इसकी व्यवस्था हम कर रहे हैं. ज्ञात हो कि दिल्ली सरकार ने 1 नवंबर से राज्य के सभी स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पिछले दिनों इसकी जानकारी दी थी.
मनीष सिसोदिया ने कहा था कि दिल्ली के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल 1 नवंबर से खुल जायेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि कोई भी स्कूल अभिभावक को अपने बच्चे को स्कूल भेजने के लिए मजबूर नहीं करेगा. श्री सिसोदिया ने कहा था कि स्कूलों में कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य होगा.
उल्लेखनीय है कि मार्च 2020 में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया गया था. उसके बाद से देश के सभी स्कूल-कॉलेज बंद थे. दुर्गा पूजा और उसके आसपास तीसरी लहर की आशंका जतायी गयी थी, लेकिन भारत में तेजी से वैक्सीनेशन हुआ और संक्रमण अभी कुछ हद तक नियंत्रण में है.
यही वजह है कि देश के सभी राज्य धीरे-धीरे अनलॉक हो रहे हैं. इसी कड़ी में स्कूलों को भी शुरू करने की अनुमति दी जा रही है. हालांकि, दुर्गा पूजा के बाद कुछ जगहों पर कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. खासकर पश्चिम बंगाल में. बावजूद इसके ममता बनर्जी की सरकार ने 16 नवंबर से स्कूल-कॉलेजों को खोलने की अनुमति दे दी है.
Posted By: Mithilesh Jha