Shaheen Bagh Fire: दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में भीषण आग, मौके पर दमकल की 18 गाड़ियां मौजूद

Shaheen Bagh Fire: दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में शनिवार को एक रेस्टोरेंट में आग लग गई.

By ArbindKumar Mishra | June 8, 2024 7:53 PM
an image

Shaheen Bagh Fire: दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, आग सबसे पहले बिजली के तारों में लगी जिसके बाद यह रेस्टोरेंट तक फैल गई. मौके पर दमकल की 18 गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने का काम जारी है. अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

नरेला में खाद्य प्रसंस्करण इकाई में आग लगने से 3 लोगों की मौत, छह अन्य घायल

इससे पहले नरेला औद्योगिक क्षेत्र में एक खाद्य प्रसंस्करण इकाई में शनिवार तड़के आग लग जाने और फिर विस्फोट होने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि तड़के तीन बजकर 35 मिनट पर सूचना मिली कि मूंग दाल का प्रसंस्करण करने वाले श्याम कृपा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड की फैक्टरी में आग लग गई है. अधिकारी ने बताया कि आग फैक्टरी में फैल गई और कुछ श्रमिक उसमें फंस गए. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि दमकल की 14 गाड़ियों की मदद से आग को बुझाया गया. उन्होंने बताया कि इमारत से नौ लोगों को बचाया गया और उन्हें नरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

गैस रिसाव के कारण लगी आग

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि एक पाइपलाइन से गैस का रिसाव होने के चलते आग लगी. मूंग दाल भूनने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले चूल्हे को इस पाइपलाइन के जरिये गैस की आपूर्ति की जाती है. उन्होंने बताया कि आग फैलने के कारण कंप्रेसर गर्म हो गया, जिससे उसमें विस्फोट हो गया.

पूर्वी दिल्ली में दो मंजिला इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं

शनिवार को दिल्ली में आग लगने की तीसर घटना पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में शनिवार दोपहर एक मकान में आग लग गई. पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. दो मंजिला इमारत के प्रथम तल पर आग लग गई थी, जिस पर दमकल की तीन गाड़ियों की मदद से काबू पाया गया.

Also Read: Congress Parliamentary Party Meeting: सोनिया गांधी संसदीय दल की नेता चुनी गईं, राहुल के नाम पर अभी फैसला नहीं

Exit mobile version