Weather Forecast: दिल्ली वाले हो जाएं सावधान, राजधानी समेत कई राज्यों में बारिश के आसार
Weather Forecast: दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में आने वाले दो दिनों तक बारिश की संभावना जताई जा रही है.
Weather Forecast: देश भर में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाया रह रहा है. दिल्ली एनसीआर, यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह के अंत तक दिल्ली में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार 10 जनवरी तक शीतलहर का प्रभाव रह सकता है.
दिल्ली में हो सकती है बारिश
देश की राजधानी पिछले 10 दिनों से कड़ाके की सर्दी की मार झेल रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक दिल्ली में शीतलहर का प्रभाव बना रह सकता है. वहीं 10 जनवरी के बाद दिल्ली में हल्की बारिश भी हो सकती है. इस दिन तापमान में गिरावट भी हो सकती है. दिल्ली में पिछले कई दिनों से भयंकर कोहासा देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें.. Rajasthan Weather Update: 14 जनवरी से पहले राजस्थान में एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, इन जिलों में होगी बारिश
इन राज्यों में भी हो सकती है बारिश
पिछले कुछ दिनों से यूपी बिहार समेत कई राज्यों में भयंकर सर्दी पड़ रही है. कई दिनों से लोगों को धूप का दर्शन भी नहीं हुआ है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 10 जनवरी तक मौसम साफ रहने अनुमान जताया है. बिहार में अगले दिन दिनों तक प्रदेश के 20 स अधिक जिलों के लिए कोहरे का अलर्ट जारी किया है और कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है. वहीं 11 से 13 जनवरी तक बर्फबारी की भी संभावना है. इसके बाद उत्तर भारत मे फिर से ठंड का प्रकोप बढ़ सकता है. मौसम विभाग ने राजस्थान यूपी सहित कुछ राज्यों में हल्की बारिश की संभावना भी जताई है.
यह भी पढ़ें.. Weather Forecast: दिल्ली में बारिश से बढ़ेगी ठंड, और घना होगा कोहरा, जानें देशभर के मौसम का हाल