24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, दो आतंकवादी गिरफ्तार, निशाने पर थे कई नेता

दिल्ली स्पेशल सेल के एडिशनल CP प्रमोद कुशवाहा ने बताया, स्पेशल सेल की पुलिस ने जो दो आतंकवादी पकड़े हैं, उसमें एक का नाम नौशाद और दूसरे का जगजीत जस्सा है. इन्हें जहांगीरपुरी इलाके से पकड़ा गया. उनके पास से दो हैंड ग्रेनेड, तीन पिस्तौल और कार्टेज बरामद हुए हैं.

गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह से पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है. पुलिस ने दिल्ली के जहांगीरपुरी से 2 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से हथियारों का जखीरा बरामद किया.

आतंवादियों के पास से हैंड ग्रेनेड, पिस्तौल और कार्टेज बरामद

दिल्ली स्पेशल सेल के एडिशनल CP प्रमोद कुशवाहा ने बताया, स्पेशल सेल की पुलिस ने जो दो आतंकवादी पकड़े हैं, उसमें एक का नाम नौशाद और दूसरे का जगजीत जस्सा है. इन्हें जहांगीरपुरी इलाके से पकड़ा गया. उनके पास से दो हैंड ग्रेनेड, तीन पिस्तौल और कार्टेज बरामद हुए हैं.

आकाओं को अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने के लिए पिछले साल दिसंबर में कर दी थी एक व्यक्ति की हत्या

बताया जा रहा है दिल्ली से गिरफ्तार दोनों आतंकवादी ने पिछले साल एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. पी कुशवाहा अतिरिक्त सीपी विशेष प्रकोष्ठ ने बताया, उन्होंने दिसंबर 2022 में केवल अपने आकाओं को अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने के लिए एक व्यक्ति को मार डाला था.

Also Read: राजौरी में आतंकवादी हमलों में हुई हत्याओं के खिलाफ भारी प्रदर्शन, CRPF की 18 अतिरिक्त कंपनियां तैनात

14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजे गये दोनों आतंकवादी

स्पेशल सेल के सीपी एचजीएस धालीवाल ने बताया, विशेष प्रकोष्ठ द्वारा पकड़े गए 2 आतंकवादियों के मामले में जांच जारी है. आतंकियों को 14 दिन की पुलिस हिरासत में रखा गया है. हमारी टीमों ने त्वरित कार्रवाई करके अच्छा काम किया अन्यथा कुछ अप्रिय घटना हो सकती थी.

लश्कर के संपर्क में था आतंकी नौशाद

स्पेशल पुलिस सेल ने बताया, दिल्ली से गिरफ्तार दो आतंकवादियों में एक नौशाद आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के संदिग्ध के द्वारा संचालित हो रहा था. जबकि जगजीत को अर्शदीप दल्ला हैंडल करता था. बताया जा रहा है, दोनों आतंकवादी दक्षिणपंथी नेताओं को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे और उसी की तैयारी कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें