दिल्ली की सड़कों पर चलने से पहले आपको स्पीड का ध्यान रखना होगा. एक दशक बाद दिल्ली में अधिकतम स्पीड में बदलाव किया गया है. इस फैसले के बाद दिल्ली की कुछ सड़कों पर चलने की रफ्तार बढ़ी है तो कहीं घटी है.
Delhi Traffic Police revise speed limit for various categories of vehicles
It’s a good decision that the speed limit has been revised. It has been done for our safety. Reduced speed limit in residential areas will prevent accidents and crashes: A commuter pic.twitter.com/GuZEFJLZgX
— ANI (@ANI) June 12, 2021
दिल्ली में लिये गये इस फैसले पर कई लोगों ने खुशी जतायी है एक यात्री ने दिल्ली सरकार के फैसले को सराहते हुए कहा, यह अच्छा फैसला है कि दिल्ली की सड़कों पर रफ्तार की सीमा तय कर दी गयी है, यह हमारी सुरक्षा के लिए किया गया है. इससे दुर्घटनाओं का खतरा कम होगा.
Also Read: Farmers Protest : फिर आंदोलन तेज कर रहे हैं किसान, देशभर में राजभवन के बाहर करेंगे विरोध प्रदर्शन
दिल्ली में लोगों की सड़कों पर रफ्तार बहुत ना हो इसका ध्यान रखा गया है. सभी गाड़ियों की स्पीड लीमिट तय कर दी गयी है. इस फैसले के अनुसार कार, टैक्सी या कैब की अधिकतम स्पीड 60 से 70 किमी प्रति घंटा रखी गई है लेकिन कुछ इलाकों में इसे घटाकर 60 किया गया है. घनी आबादी या आवासीय इलाकों के अंदर जो सड़कें जाती है वहां की स्पीड 30 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गयी है.
Also Read: यूपी का माफिया रामू द्विवेदी गिरफ्तार, कई धाराओं में दर्ज हैं उस पर गंभीर मामले
दोपहिया वाहन की स्पीड 50-60 किमी प्रति घंटा है जबकि तीन पहिया वाहनों की स्पीड 40 कर दिया गया है. रिंग रोड पर स्पीड लिमिट 60 तय की गई है .बाहरी रिंग रोड पर भी ट्रैफिक की मैक्सिमम स्पीड लिमिट 60 किलोमीटर प्रति घंटा ही रहेगी. चंदगी राम अखाड़ा से सिविल लाइन मॉडल टाउन की तरफ मुड़कर आजादपुर तक जाता है तो इस स्ट्रेच पर स्पीड लिमिट 50 किलोमीटर प्रति घंटा है.