IN PICS : कोरोना से बेहाल दिल्ली भारी बारिश से हुआ ‘पानी-पानी’, देखें भयावह तसवीरें

Delhi, suffering, Corona virus, flood due to heavy rain, many areas Drowned in water, see pictures कोरोना से प्रभावित दिल्ली पर दोहरी मार पड़ गयी है. रविवार सुबह भारी बारिश के बाद मध्य दिल्ली में मिंटो ब्रिज के नीचे पानी भर जाने के कारण एक छोटे ट्रक के कथित रूप से डूब जाने से 56 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2020 5:31 PM

नयी दिल्ली : कोरोना से प्रभावित दिल्ली पर दोहरी मार पड़ गयी है. रविवार सुबह भारी बारिश के बाद मध्य दिल्ली में मिंटो ब्रिज के नीचे पानी भर जाने के कारण एक छोटे ट्रक के कथित रूप से डूब जाने से 56 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की पहचान उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के कुंदन कुमार के रूप में की गई है. वह नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से कनॉट प्लेस जा रहा था, तभी उसका छोटा ट्रक जलभराव वाले क्षेत्र में फंस गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब कुमार वाहन को जलभराव क्षेत्र से बाहर निकालने की कोशिश कर रहा था, तभी वह फंस गया और कथित रूप से डूबने के कारण उसकी मौत हो गई.

In pics : कोरोना से बेहाल दिल्ली भारी बारिश से हुआ 'पानी-पानी', देखें भयावह तसवीरें 5

पुलिस ने बताया कि कुमार सामान लाने-ले जाने के लिए अपने रिश्ते के भाई प्रीतम का वाहन चलाया करता था. उन्होंने बताया कि कुमार शंकर मार्केट इलाके में एक टैक्सी अड्डे के निकट रहता था. उसके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं. कुमार के शव को राम मनोहर लोहिया अस्पताल के शवगृह में रखा गया है, जिसे पोस्टमार्टम के बाद उसके परिवार को सौंप दिया जाएगा.

In pics : कोरोना से बेहाल दिल्ली भारी बारिश से हुआ 'पानी-पानी', देखें भयावह तसवीरें 6

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. राष्ट्रीय राजधाानी में भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है और यातायात बाधित हो गया है. मिंटो रोड अंडरपास में जलभराव हो गया है. इस बीच, दिल्ली अग्निशमन विभाग ने बताया कि जलभराव के कारण मिंटो रोड अंडरपास में एक बस और दो ऑटोरिक्शा फंस गए.

In pics : कोरोना से बेहाल दिल्ली भारी बारिश से हुआ 'पानी-पानी', देखें भयावह तसवीरें 7

विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, हमें सुबह सात बजकर 54 मिनट पर फोन आया. हमारी टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां जलभराव के कारण एक बस और दो ऑटोरिक्शा फंसे थे. हमारे कर्मियों ने बस के चालक एवं परिचालक और एक ऑटो चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. उन्होंने बताया कि बस में कोई यात्री नहीं था.

In pics : कोरोना से बेहाल दिल्ली भारी बारिश से हुआ 'पानी-पानी', देखें भयावह तसवीरें 8

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version