दिल्ली की बेटी के साथ दरिंगदी से आक्रोशित हुए लोग, भीड़ ने घेरा थाना, डिप्टी स्पीकर की गाड़ी को तोड़ा
Delhi Girl Dragged Case: दिल्ली में एक युवती को कार से घसीटने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. चश्मदीद ने इस वारदात का पूरा सच बता दिया है.
Delhi Girl Dragged Case: नए साल के बीच राष्ट्रीय राजधानी के बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है, जिसके बारे में सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल, रविवार के दिन दिल्ली में एक कार ने स्कूटी सवार 23 वर्षीय युवती को टक्कर मार दी. इतना ही नहीं, टक्कर के बाद कार स्कूटी सवार युवती को नग्न हालत में घसीटते हुए करीब चार किमी तक दौड़ती रही. महिला का शव रोहिणी जिले के कंझावल से बरामद हुआ. इस घटना को लेकर सोमवार को गुस्साए लोगों ने सुल्तानपुरी पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया और दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिरला की गाड़ी को तोड़ा.
सीसीटीवी फुटेज में कार के नीचे फंसी दिखाई दी युवती
इस मामले में नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में युवती बलेनो कार के नीचे फंसी हुई दिखाई दे रही है और चालक उसे घसीटते हुए यूटर्न लेते दिख रहे हैं. सीसीटीवी 1 जनवरी, 2023 तड़के 3 बजकर 34 मिनट का है. इस वीडियो के सामने आने के बाद अब पुलिस ने एफआईआर में गैर इरादतन हत्या की धारा जोड़ दिया है. वीडियो में कंझावला के लाडपुर गांव से थोड़ा आगे गाड़ी यूटर्न लेकर वापस तोसि गांव की तरफ जाती दिख रही है, यहीं से युवती का शव बरामद हुआ है.
#WATCH | Delhi: People gather to protest outside Sultanpuri Police station regarding the death of a woman who died after she was dragged for a few kms by a car that hit her in Sultanpuri area on January 1. pic.twitter.com/bsCwONThsF
— ANI (@ANI) January 2, 2023
चश्मदीद ने बताई पूरी कहानी
बताते चलें कि पुलिस ने पहले ही चश्मदीद को सुल्तापुरी थाने में बुला रखा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चश्मदीद दीपक सुबह के समय करीब 3:15 बजे दीपक दूध की डिलीवरी का इंतजार कर रहे थे, तभी उन्होंने एक कार आते देखा. उस कार में पीछे के पहियों से तेज आवाज आ रही थी. उन्होंने बताया कि गाड़ी आगे जाकर यूटर्न लेकर आई थी. कार सामान्य गति में थी और देखने से लग रहा था कि उसे चलाने वाला नॉर्मल है. चश्मदीद दीपक की मानें तो शव जब तक कार में फंसा रहा, तब तक कार को इधर-उधर कर दौड़ाते रहे. जब शव गिर गया तो वे उसे छोड़कर मौके से फरार हो गए.
शरीर पर नहीं था एक भी कपड़ा
इधर, सुल्तानपुरी इलाके में एसएचओ ने रात्रि गश्त के दौरान स्कूटी को दुर्घटनाग्रस्त हालत में देखा था. जिसकी लेकर थाने में 3.53 बजे जानकारी दी गई. पुलिस ने बताया कि कॉल पर किसी ने सूचना दी थी कि एक ग्रे कलर की कार कुतुबगढ़ की तरफ जा रही है और उसमें एक डेड बॉडी लटकी हुई नजर आ रही है. इसके बाद तुरंत पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क कर दिया गया. पुलिस कार की तलाश करने लगी. कुछ समय बाद ही पुलिस को पीसीआर कॉल मिली. बताया गया कि थाना कंझावला में सड़क पर एक लड़की का शव पड़ा है. शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था. सड़क पर घसीटने की वजह से लड़की के पैर गायब हो चुके थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसजीएम अस्पताल मंगोलपुरी भेजा और शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी पुलिस
वहीं, दिल्ली आउटर के डीसीपी हरेंद्र सिंह का कहना है कि सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. आरोपियों का ब्लड सैंपल लिया गया है, जिससे पुष्टि हो सके की शराब पी थी या नहीं, पोस्टमार्टम के लिए बोर्ड बनाने की रिक्वेस्ट की गई है. तीन डॉक्टरों की टीम पोस्टमार्टम करेगी. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए पांच लड़कों ने बताया कि लड़की कार के नीचे फंसी हुई थी इसलिए पता नहीं लगा. फिलहाल 4-5 किलोमीटर तक लड़की को घसीटने की पुष्टि की गई है, लेकिन दिल्ली पुलिस दोबारा क्राइम सीन का मुआयना करेगी. दिल्ली पुलिस अपनी लीगल टीम के साथ संपर्क में है ताकि आरोपियों की की जमानत न हो सके.
आरोपी के बारे में हुआ ये खुलासा
युवती के साथ दरिंदगी करने वाले पांचों लड़के दिल्ली के हैं. पुलिस ने इन सभी को पकड़ लिया है. इनमें 26 वर्षीय दीपक खन्ना पुत्र राजेश खन्ना ग्रामीण सेवा में चालक के पद पर है. इसके अलावा 25 वर्षीय अमित खन्ना उत्तम नगर में एसबीआई कार्ड्स के लिए काम करता है. गाड़ी दीपक खन्ना ही चला रहा था.
दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर ने दी ये प्रतिक्रिया
दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिरला ने कहा कि लोगों का गुस्सा जायज है और होना भी चाहिए. पुलिस प्रशासन का लचर रवैया है. लोगों को गुस्सा मुझ पर या मेरी गाड़ी पर उतरे उससे फर्क नहीं पड़ता, फर्क पड़ता है कि हमारी गुड़िया को न्याय मिलना चाहिए. उन दरिंदों को फांसी की सज़ा मिलनी चाहिए. लोगों को लगा कि वह पुलिस गाड़ी है. बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस इस मामले को एक एक्सीडेंट बताकर पल्ला झाड़ रही थी.