11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘पांचवी कक्षा की छात्रा को टीचर ने खिड़की से फेंका, पहले मारा कैंची से’, दिल्ली में दिल दहलाने वाली घटना

एक शिक्षिका गीता देशवाल ने कथित तौर पर छात्रा को कैंची से मारा और फिर उसे पहली मंजिल पर स्थित कक्षा में नीचे फेंक दिया. जानें दिल्ली के स्कूल में आखिर क्या हुआ

दिल्ली से दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. जानकारी के अनुसार पांचवीं कक्षा की एक छात्रा को शिक्षक द्वारा पहली मंजिल की खिड़की से फेंके जाने के बाद उसे शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले को लेकर जानकारी दी है. पुलिस के अनुसार शिक्षक को हिरासत में लिया गया है और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया जाएगा.

मामले के संबंध में पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) श्वेता चौहान ने कहा कि देश बंधु गुप्ता रोड के बीट अधिकारी को सुबह करीब 11.15 बजे सूचना मिली कि इलाके के एक स्कूल में एक बच्चे को पहली मंजिल की कक्षा से फेंक दिया गया है. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गये.


छात्रा को पास के अस्पताल में फौरन पहुंचाया गया

मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी स्कूल पहुंचे. छात्रा को पास के अस्पताल में फौरन पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने कहा कि वह खतरे से बाहर है और उसका इलाज चल रहा है. चौहान ने कहा कि क्षेत्र के थाना प्रभारी (एसएचओ) और अन्य अधिकारी भी स्कूल पहुंचे. अभी स्थिति को नियंत्रित किया गया है.

Also Read: एसिड अटैक केस में दिल्ली पुलिस ने फ्लिपकार्ट को जारी किया नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला
शुरुआती जांच से ये बात आयी सामने

पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच से जो बात सामने आयी है, उसके अनुसार एक शिक्षिका गीता देशवाल ने कथित तौर पर छात्रा को कैंची से मारा और फिर उसे पहली मंजिल पर स्थित कक्षा से नीचे फेंक दिया.

इलाज हिंदू राव अस्पताल में किया जा रहा है

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मामले को लेकर जानकारी दी कि घायल छात्रा का इलाज हिंदू राव अस्पताल में किया जा रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) श्वेता चौहान ने कहा कि प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया जा रहा है. आरोपी शिक्षिका को हिरासत में ले लिया गया है.

आरोपी शिक्षिका निलंबित

दिल्ली नगर निगम के एक अधिकारी ने कहा कि तत्काल प्रभाव से आरोपी शिक्षिका को निलंबित कर दिया है और आगे की जांच जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें