Tractor Parade: दिल्ली में गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर किसानों की ट्रैक्टर परेड (Tractor Parade) के दौरान हुई हिंसा से बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) नाराज हो गई हैं. कंगना रनौत ने ट्रैक्टर परेड में हिंसा पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ट्रैक्टर परेड में हिंसा करने वालों को आंतकी तक कह डाला. कंगना यहीं तक नहीं रूकी और सरकार से दोषियों को जेल भेजने की मांग भी कर डाली.
Also Read: Farmers Tractor Parade: दिल्ली में ट्रैक्टर परेड में शामिल होने पर किसानों को शाबाशी, संयुक्त किसान मोर्चा ने हिंसा से झाड़ा पल्ला
कंगना रनौत ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो पोस्ट करके ट्रैक्टर परेड में हिंसा पर तीखी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा ‘गणतंत्र दिवस पर लाल किला पर हमला किया गया. गणतंत्र दिवस के दिन इस तरह की घटना शर्मिंदा करने वाली है. आज हम पर दुनिया हंस रही है. हिंसा करने वाले आतंकी हैं. उन्हें और उनको सपोर्ट करने वालों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया जाए. सरेआम उनको मदद दी जा रही है.’
Sick and tired of riots and blood bath almost every month , Delhi, Bangalore and now again Delhi #दिल्ली_पुलिस_लठ_बजाओ #RedFort pic.twitter.com/pWhXtOrqkx
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 26, 2021
Also Read: VIDEO: किसानों की ट्रैक्टर परेड से दहशत में दिल्ली, नांगलोई में लाठीचार्ज, कहीं जवानों से भिड़े ‘अन्नदाता’
कंगना रनौत ने एक दूसरे ट्वीट में बॉलीवुड एक्टर दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा से भी सवाल किया. उन्होंने किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किला पर झंडा फहराने की घटना पर लिखा ‘आज पूरी दुनिया हम पर हंस रही है. तुम लोगों को यही चाहिए था ना. बधाई.’ इसके पहले भी किसान आंदोलन के मसले पर कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ के बीच ट्विटर वार देखने को मिल चुका है.
You need to explain this @diljitdosanjh @priyankachopra
Whole world is laughing at us today, yahi chahiye tha na tum logon ko!!!! Congratulations 👏 pic.twitter.com/ApHo5uMInO— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 26, 2021
कंगना की मानें तो किसान आंदोलन का विरोध करने पर नुकसान हुआ है. उनके मुताबिक ‘6 बड़े ब्रैंड्स ने उनके साथ अपना कॉनट्रैक्ट रद्द कर लिया है. कुछ साइन कर लिए थे, कुछ होने वाले थे. मैंने किसानों को आतंकवादी कहा तो मुझे एंबेसडर नहीं बनाया गया. आज मैं कहती हूं हर भारतीय जो ऐसे दंगे का सपोर्ट कर रहा है वो भी आतंकवादी है, इसमें वो लोग भी शामिल हैं जो एंटी नेशनल ब्रैंड के हैं.’