11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों के प्रदर्शन से चरमरायी दिल्ली की यातायात व्यवस्था, घर से निकलने से पहले जान लें क्या है ट्रैफिक का हाल

Farmer Protest : कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली (Farmers protest Delhi) में चल रहे प्रदर्शन के कारण दिल्ली की ट्रैफिक व्यवस्था पर असर पड़ा है. कई जगहों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. दिल्ली को दूसरे राज्यों से जोड़ने वाली सीमाएं सील है इस कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना कर रहा है. दिल्ली ट्रैफिक (delhi traffic) पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक रविवार को भी दिल्ली को नोएडा और गाजियाबाद से जोड़नेवाले अधिकांश बॉर्डर को बंद किया गया है.

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में चल रहे प्रदर्शन के कारण दिल्ली की ट्रैफिक व्यवस्था पर असर पड़ा है. कई जगहों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. दिल्ली को दूसरे राज्यों से जोड़ने वाली सीमाएं सील है इस कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना कर रहा है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक रविवार को भी दिल्ली को नोएडा और गाजियाबाद से जोड़नेवाले अधिकांश बॉर्डर को बंद किया गया है.

बॉर्डर पर यातायात बंद होने के कारण सड़क मार्ग से दिल्ली से बाहर और दिल्ली में आने वाले यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए दूसरे मार्गों का विकल्प दिया गया है. नोएडा को दिल्ली से जोड़ने वाले गौतमबुद्ध नगर द्वार के पास किसान विरोध पर बैठे हैं. इसके कारण दिल्ली- नोएडा लिंक रोड बंद है. ऐसे में लोगों को दिल्ली आने के लोगों के लिए सलाह दी गयी है कि वो नोएडा लिंक रोड की बजाय DND का उपयोग करें.

इधर गाजीपुर सीमा को भी बंद किया गया है. एनएच 24 पर स्थित गाजीपुर दिल्ली गाजियाबाद को जोड़ने का काम करती है. इसलिए लोगों को सलाह दी गयी है कि वे दिल्ली वे दिल्ली आने के लिए NH 24 का उपयोग करने से बचें. उनसे कहा कहा गया है कि दिल्ली आने के लिए अप्सरा / भोपड़ा / DND का उपयोग करें.

Also Read: Kisan Andolan: सरकार और किसानों के बीच नहीं बनी सहमति, 11वें दिन दिल्ली हरियाणा बॉर्डर पर जमे हैं प्रदर्शनकारी

इधर हरियाणा आने जाने के लिए कई बॉर्डर खुल गये हैं. टिकरी, झारोदा बॉर्डर की करें तो यहां पर भी ट्रैफिक मूवमेंट नहीं है. वहीं, बदुसराय बॉर्डर केवल लाइट मोटर व्हीकल जैसे कारों और दो पहिया वाहनों के लिए खोला गया है. झटीकरा बॉर्डर केवल दोपहिया वाहनों के लिए खोला गया है.

दिल्ली ट्रैफिक की जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के लिए धनसा, दौराला, कपसेरा, राजोखरी NH 8, बिजवासन / बजघेरा, पालम विहार और डूंडाहेड़ा बॉर्डर को खोला गया है. जबकि, सिंघू, औचंदी, लामपुर, पियाओ मनियारी और मंगेश बॉर्डर बंद किये गये हैं. NH 44 को दोनों तरफ से बंद किया गया है. इसलिए सफियाबाद, सबोली, एनएच 8 / भोपरा / अप्सरा सीमा/ परिधीय एक्सप्रेस के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग लेने के लिए कहा गया है.

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें