Loading election data...

Delhi Unlock8 : फुल स्ट्रेंथ में दिल्ली मेट्रो, कुछ इस तरह बढ़ गयी भीड़, देखें वीडियो

Delhi Unlock 8 New guidelines in Corona Delhi metro : फुल स्ट्रेंथ में दिल्ली मेट्रो, कुछ इस तरह बढ़ गयी भीड़, देखें वीदिल्ली में कोरोना गाइडलाइन में थोड़ी और रियायत दी गयी है. दिल्ली में अनलॉक-8 की नयी गाइडलाइन के तहत दिल्ली मेट्रो सेवा अब अपनी पूरी क्षमता के साथ संचालित हो रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2021 9:15 AM
an image

दिल्ली में कोरोना गाइडलाइन में थोड़ी और रियायत दी गयी है. नयी गाइडलाइन के बाद दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशन पर भीड़ बढ़ गयी है. दिल्ली में अनलॉक-8 की नयी गाइडलाइन के तहत दिल्ली मेट्रो सेवा अब अपनी पूरी क्षमता के साथ संचालित हो रही है. मैट्रो के अलावा डीटीसी बस भी अपनी पूरी क्षमता के साथ चल रही.

इन बड़ी राहतों के बीच मास्क पहनना अब भी अनिवार्य रखा गया है साथ ही यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना भी जरूरी होगा. इस नयी गाइडलाइन में कई तरह की छूट मिलेगी यात्रा के साथ – साथ सिनेमाघरों को भी 50 % क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दे दी गयी है. दिल्ली में अब भी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को बंद रखा गया है.

Also Read:
7th Pay Commission : बढ़ोतरी के बाद कितना मिलेगा वेतन,देखें कैलकुलेशन

दिल्ली में साप्तिहक बाजार भी खुलने लगे हैं. शादी समारोह में अब भी लोगों की संख्या को संयमित रखा गया है अब शादी समारोह में 100 लोग शामिल हो सकेंगे लेकिन यहां भी कोरोना से बचाव के लिए नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा. दिल्ली मेट्रो और बस में यात्रा के लिए मिलने वाली इजाजत से आम लोगों को राहत मिली है. हर दिन यात्रा करने वालों को इससे परेशानी का सामना कम करना पड़ेगा.

Also Read: Karnataka Crisis : छिनेगी बीएस येदियुरप्पा की कुर्सी ? मुरुगेश निरानी बन सकते हैं सीएम

यात्रा में प्रतिबंध की वजह से लोगों को बस और मेट्रो के इंतजार में खड़ा रहना पड़ता था. यात्रियों की सीमित संख्या के बावजूद मेट्रो रोजाना 5100 फेरे लगा रही है. डीएमआरसी ने अपील की है कि अगर आपके लिए घर से निकलना और यात्रा करना जरूरी हो तभी यात्रा करें.

Exit mobile version