दिल्ली में अनलॉक 6 में कई नयी राहतें जोड़ी गयी है. दिल्ली सरकार ने सोमवार से राष्ट्रीय राजधानी स्थित स्टेडियम और खेल परिसरों को खोलने की इजाजत दे दी हालांकि अब भी दर्शक खेल देखने के लिए शामिल नहीं हो सकेंगे. बगैर दर्शकों के इसे खोलने की इजाजत दी गयी है.
डीडीएमए की ओर से रविवार को जारी एक आदेश में यह कहा गया है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने आदेश में कहा कि स्टेडियम और खेल परिसरों को खोलने के दौरान कोविड-19 से जुड़ी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) और अन्य दिशा निर्देंशों के साथ कोविड से बचाव के नियमों का सख्ती से अनुपालन करना होगा. संक्रमण को ध्यान में रखते हुए राहत दी गयी है तो कई सारी पाबंदियां अब भी इस क्षेत्र में है.
Also Read:
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
दिल्ली में अब भी सिनेमाघर सिनेमाघरों, मल्टीप्लेक्स,स्विमिंग पूल, स्पा, स्कूल और कॉलेज, सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और अन्य तरह के कार्यक्रमों पर पूरी तरह से रोक लगायी गयी है.
दिल्ली मेट्रो और सार्वजनिक परिवहन की बसों का 50 प्रतिशत क्षमता के साथ परिचालन की इजाजत पहले ही दी गयी है. उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते डीडीएमए ने जिम और योग संस्थानों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी थी. इसके साथ ही बारात घरों और होटलों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शादी समारोह आयोजित करने की इजाजत दी गई थी.
Also Read:
राहुल गांधी ने राफेल विवाद पर किया पोल, पूछा इस मामले की जांच क्यों नहीं चाहती मोदी सरकार ?
लगातार कम होते संक्रमण के मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार यह फैसला ले रही है हालांकि इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि एक जगह पर ज्यादा भीड़ इकट्ठा ना हो साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों का पूरी तरह पालन किया जाये.