Delhi Violence : हिंसा पर रोक की खातिर दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाओं के उपयोग के संबध में किए गए थे अस्थायी उपाय
Kisan Andolan, Delhi Violence विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के कुछ इलाकों में इंटरनेट के उपयोग के संबंध में अस्थायी उपाय इसीलिए किए गए थे, ताकि आगे की हिंसा को रोका जा सके. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, अनुराग श्रीवास्तव ने साथ ही कहा कि भारत और अमेरिका साझा मूल्यों के साथ दोनों जीवंत लोकतंत्र हैं. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर ऐतिहासिक लाल किले पर हिंसा की घटनाओं ने भारत में समान भावनाओं और प्रतिक्रियाओं को जन्म दिया. जैसा कि 6 जनवरी को अमेरिका में कैपिटल हिल की घटना थी और स्थानीय कानून के अनुसार उस पर नियंत्रण किया गया.
Kisan Andolan, Delhi Violence विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के कुछ इलाकों में इंटरनेट के उपयोग के संबंध में अस्थायी उपाय इसीलिए किए गए थे, ताकि आगे की हिंसा को रोका जा सके. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, अनुराग श्रीवास्तव ने साथ ही कहा कि भारत और अमेरिका साझा मूल्यों के साथ दोनों जीवंत लोकतंत्र हैं.
The temporary measures with regards to internet access in certain parts of the Delhi-NCR region were therefore understandably undertaken to prevent further violence: Anurag Srivastava, MEA Spokesperson https://t.co/caoMywB55i
— ANI (@ANI) February 4, 2021
अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर ऐतिहासिक लाल किले पर हिंसा की घटनाओं ने भारत में समान भावनाओं और प्रतिक्रियाओं को जन्म दिया. जैसा कि 6 जनवरी को अमेरिका में कैपिटल हिल की घटना थी और स्थानीय कानून के अनुसार उस पर नियंत्रण किया गया.
विदेश मंत्रालय अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि हमने कृषि कानूनों पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय की टिप्पणियों पर ध्यान दिया है. इसी के मद्देनजर ऐसी टिप्पणी करना महत्वपूर्ण है जिसमें कृषि कानून बने हैं और वे संपूर्णता में हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिकी विदेश विभाग ने भारत द्वारा कृषि सुधारों की दिशा में उठाए गए कदमों को स्वीकार किया है. अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि किसानों के किसी समुदाय का विरोध को भी भारत के लोकतांत्रिक स्वभाव, विनम्रता और सरकार और किसान समूहों के प्रयासों के संदर्भ में देखा जाना चाहिए.
गौर हो कि भारत के तीन नये कृषि कानूनों का स्वागत करते हुए अमेरिका ने कहा कि वह ऐसे कदम का स्वागत करता है, जिससे दुनिया में भारतीय बाजार का प्रभाव बढ़े. अमेरिका ने कहा कि वह ऐसे कदमों का स्वागत करता है जो भारत के बाजारों की दक्षता में सुधार करेंगे और निजी क्षेत्र के अधिक निवेश को आकर्षित करेंगे.
Also Read: Investment Option After Budget 2021 : पीएफ पर टैक्स, निवेश कर बेहतर रिटर्न पाने के लिए ये है अन्य विकल्पUpload By Samir Kumar