Lal Kila Violence: दिल्ली पुलिस ने एक और मुख्य आरोपी को दबोचा, हिंसा में लहराई गईं तलवारें भी बरामद
Delhi Violence, Most Wanted Arrest, Kisan Andolan, Tractor Parade: 26 जनवरी को लाल किला में हुई हिंसा (Delhi Lal Kila Violence) मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक और मोस्ट वांटेड मनिंदर सिंह (Most Wanted Manindar Singh) को गिरफ्तार कर लिया है.
-
मोस्ट वांटेड मनिंदर सिंह को गिरफ्तार
-
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार
-
आरोपी के घर से मिले दो तलवार , पुलिस कर रही है पूछताछ
Delhi Violence, Most Wanted Arrest, Kisan Andolan, Tractor Parade: 26 जनवरी को लाल किलेमें हुई हिंसा (Delhi Lal Kila Violence) मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक और मोस्ट वांटेड मनिंदर सिंह (Most Wanted Manindar Singh) को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) ने मनिंदर सिंह को मंगलवार को पीतमपुरा के पास से गिरफ्तार कर लिया है. मनिंदर सिंह के घर से पुलिस को दो तलवारें बरामद हुई हैं. इधर, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल आरोपी से पूछताछ कर रही है.
A most wanted person in Red Fort violence case, Maninder Singh, arrested by Delhi Police Special Cell near Pitam Pura yesterday. Two swords recovered from his house in Swaroop Nagar. Further interrogation of the accused is underway: Delhi Police
— ANI (@ANI) February 17, 2021
गौरतलब है कि, कृषि कानून के विरोध में 26 जनवरी को किसानों ने ट्रैक्रट रैली निकाली थी. लेकिन ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले पर जबरदस्त हिंसा हो गई, तिरंगे को भी उपद्रवियों ने उतार दिया, और सुरक्षा में तैनात कई पुलिस जवानों की भी पिटाई कर दी. इस हमले और तोड़फोड में राष्ट्रीय संपत्ति के नुकसान के अलावा करीब 3 सौ पुलिसकर्मी चोटिल हुए थे.
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले में हुई घटना के आरोपी दीप सिद्धू (Deep Sidhu) को गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू को चंडीगढ़ और अंबाला के बीच जीरकपुर इलाके से गिरफ़्तार किया था. दीप सिद्धू पर लाल किले में तिरंगा उतारकर दूसरा झंड़ा फहराने का आरोप है.
क्या है मामला: गौरतलब है कि, राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन किसानों के ट्रैक्टर रैली निकाली थी. ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली के लाल किले में हिंसा हो गई. आंदोलनकारियों के लाल किले पर अपना धार्मिक झंडा भी फहराया. इस हिंसा में दिल्ली पुलिस के 300 से ज्यादा जवान घायल हो गये थे. वहीं कई किसान भी चोटिल हुए थे. इस घटना के बाद आरोपी दीप सिद्धू और मनिंदर सिंह फरार चल रहा था. जिसकी तलाश में दिल्ली पुलिस कई इलाकों में छापेमारी कर रही थी.
Posted by : Pritish Sahay