23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली हिंसा : क्या दंगे की प्लानिंग पहले से तय थी? बीजेपी नेताओं ने शेयर किया ‘जेएनयू छात्र’ का वीडियो

भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने आज एक वीडियो शेयर कर जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद को दिल्ली हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने आज एक वीडियो शेयर कर जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद को दिल्ली हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया है. यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में उमर खालिद जैसा दिखने वाला एक शख्स अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के भारत दौरे के वक्त विरोध प्रदर्शन की बात कर रहा है. भाजपा नेताओं ने वीडियो जारी कर पूछा है कि क्या हिंसा सुनियोजित थी? हालांकि प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता, भाजपा नेताओं ने जो वीडियो जारी किया है हम आपको वैसा ही दिखा रहे हैं.

बता दें कि जिस दिन डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे पर पहुंचे उसी दिन देश की राजधानी दिल्ली में नागरिकता संशोधन एक्ट (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन तेज हुआ. इसी प्रदर्शन के बाद हिंसा शुरू हुई, जिसकी चिंगारी तीन दिन तक भड़कती रही. इस हिंसा में अब तक 46 लोगों की मौत हुई तो वहीं करीब 200 लोग घायल हुए. करोड़ों का नुकसान हुआ. हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में अब दहशत का माहौल है. वहां की भयावह की तसवीरें हर रोज सामने आ रही है. इस हिंसा में हजारों वाहन फूंक दिए गए, सैकड़ों मकान जले और दुकानें लूट ली गईं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही बना हुआ है कि दिल्ली में इस कत्लेआम के लिए जिम्मेदार कौन है? हाई कोर्ट में भी ये मामला पहुंचा हुआ है.

भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- जिहादी ताकतों द्वारा ये साजिश पहले ही रच दी गई थी कि जिस दिन डोनाल्ड ट्रंप भारत में आएंगे उस दिन टुकड़े-टुकड़े गैंग सड़कों पर उतरेगा और देश को बदनाम करने की कोशिश करेगा. 17 फरवरी का उमर खालिद का ये भाषण उसी का सबूत है.

इससे पहले भाजपा आठी सेल के अमित मालवीय ने वीडियो ट्वीट कर लिखा, उमर खालिद पहले से ही राजद्रोह का मामला झेल रहे हैं, 17 फरवरी को उन्होंने अमरावती में एक भाषण दिया. जहां पर उन्होंने बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों को संबोधित किया और 24 फरवरी को हुए डोनाल्ड ट्रंप के दौरे के दौरान सड़कों पर उतरने की बात कही. ऐसे में क्या दिल्ली में हुई हिंसा टुकड़े-टुकड़े गैंग के द्वारा पहले से ही सुनियोजित थी?

भाजपा नेता ने जो वीडियो ट्वीट किया है, उसमें जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद जैसा दिखने वाला शख्स भाषण देते नजर आ रहा है. इसमें वो बोल रहा है- हम वादा करते हैं 24 तारीख को जब डोनाल्ड ट्रंप भारत आएंगे, तो हम ये बताएंगे कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री और सरकार देश को बांटने का काम कर रही है. महात्मा गांधी के उसूलों की धज्जियां उड़ा रही हैं और हिंदुस्तान की आवाम इसके खिलाफ लड़ रही है. हम तमाम लोग सड़कों पर निकल कर आएंगे, आप लोग आएंगे….

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें