Delhi Weather 10 January: देश की राजधानी दिल्ली में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. कई इलाकों में घना कोहरा छा रहा है.शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाये रहने के कारण दृश्यता शून्य हो गई थी. जिससे हवाई और रेल परिचालन काफी प्रभावित हुआ. दिल्ली में जनवरी महीने के दूसरे सप्ताह में कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है. न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों ने दिल्ली में एक दो दिन बहुत घना कोहरा रहने के साथ-साथ अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जाहिर किया है.
कोहरे के कारण कई उड़ानें और ट्रेन सेवा प्रभावित
दिल्ली में घने कोहरे के कारण उड़ान सेवा काफी प्रभावित हुई हैं. इसके अलावा कई ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से देरी से चलीं. शुक्रवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानें विलंबित हुई. जबकि, 26 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चलीं. मौसम विभाग के मुताबिक सुबह के साढ़े चार बजे से पालम में दृश्यता शून्य के करीब रही. वहीं सफदरजंग में सुबह साढ़े पांच बजे से घने कोहरे के कारण दृश्यता 50 मीटर तक रह गई थी.
पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग का अनुमान है कि आज यानी 10 जनवरी से लेकर 12 जनवरी के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है. इसके कारण उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश की संभावना है. अनुमान है कि दिल्ली में 11 और 12 जनवरी को एक बार फिर बारिश हो सकती है. बारिश के कारण सर्दी में और इजाफा होने का अनुमान है.
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड
पूरे उत्तर भारत कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी, पंजाब, हरियाणा, बिहार, झारखंड, राजस्थान में ठंड अपने चरम पर है. पहाड़ों से आने वाली सर्द हवाओं ने मैदानी इलाकों में सिरहन वाली सर्दी बढ़ा दी है. उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में सुबह और शाम घना कोहरा भी छा रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि पहाड़ों में फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो रहा है. ऐसे में दिल्ली समेत अन्य राज्यों में सर्दी और बढ़ सकती है.