दिल्ली और सितमगर सर्दी, 14 जनवरी तक पारे में गिरावट, कोहरे की चादर ओढ़े इंडिया गेट और दिलवालों की जिंदगी
Delhi Weather Forecast: देश की राजधानी दिल्ली के लोगों को कड़ाके की ठंड से निजात मिलने की गुंजाइश नहीं दिख रही है. कड़ाके की सर्दी में लोग घरों में ही सिमट कर रह गए हैं. देखिए कब तक दिल्ली को मिलेगी ठंड से निजात.
Delhi Weather Forecast: फिलहाल देश की राजधानी दिल्ली के लोगों को कड़ाके की ठंड से निजात मिलने की गुंजाइश नहीं दिख रही है. कड़ाके की सर्दी में लोग घरों में सिमटे हैं.
काम से निकले लोग भी जल्द घर लौटने या ऑफिस पहुंचने की फिराक में रहते हैं. दिल्ली की सर्दी में जगह-जगह लोग अलाव तापते दिखते हैं. सभी भीषण सर्दी से बचने की कोशिश में जुटे हैं.
कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई है. दिल्ली में रविवार की सुबह भी कोहरा रहा. हिमालय और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का नतीजा दिल्ली में कड़ाके की सर्दी के रूप में दिखा है.
सर्द हवाओं में दिल्ली वालों का जीना दुश्वार है. रविवार को न्यूनतम पारा 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मकर संक्रांति तक सर्दी से राहत की उम्मीद नहीं है.
14 जनवरी तक न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की जाएगी. आईएमडी के मुताबिक अभी कुछ दिनों तक दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ सर्दी जारी रहेगी. आने वाले कुछ दिनों में तापमान में इजाफा होगा.
Posted : Abhishek.