Delhi Weather: दिवाली के दूसरे दिन दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में, जानें मौसम का हाल
Delhi Weather: उत्तर पश्चिमी भारत के पहाड़ी इलाकों में जोरदार बर्फबारी से मौसम बदलता नजर आ रहा है. दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है. जानें दिवाली के दूसरे दिन राजधानी का मौसम कैसा है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने जो खबर दी है उसके अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बनी हुई है. आनंद विहार में AQI 296, आरके पुरम में 290, पंजाबी बाग में 280 और ITO में 263 AQI सोमवार की सुबह रिकॉर्ड किया गया.
Air quality across Delhi continues to be in the 'Poor' category as per the Central Pollution Control Board (CPCB).
AQI in Anand Vihar at 296, in RK Puram at 290, in Punjabi Bagh at 280 and in ITO at 263 pic.twitter.com/z0GRhqSqgR— ANI (@ANI) November 13, 2023
दिल्ली के कई इलाकों से जो सोमवार सुबह तस्वीर आई उसमें दिल्ली धुंध की चादर में लिपटी नजर आ रही है. देशभर में रविवार को धूमधाम से दिवाली का त्योहार मनाया गया. पिछले वर्षों की तुलना में दिवाली के दिन राजधानी दिल्ली को थोड़ी राहत महसूस होती नजर आई. दरअसल, तुलनात्मक दृष्टी से बेहतर वायु गुणवत्ता दिवाली के दिन नजर आई.
दिवाली के दिन यानी रविवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता आठ साल में सबसे बेहतर रिकॉर्ड की गई. हालांकि, पटाखे जलाने और रात में तापमान कम रहने से प्रदूषण के स्तर में वृद्धि सोमवार सुबह देखने को मिल रही है.
#WATCH | Air Quality in Delhi deteriorates to 'Poor' category, as per the Central Pollution Control Board (CPCB).
— ANI (@ANI) November 13, 2023
(Drone visuals from Azadpur area, shot at 6:40 am) pic.twitter.com/PuVbG9gpuK
दिल्ली के कई इलाकों में रविवार को दिवाली पर पटाखों पर लगे बैन के बावजूद लोगों ने जमकर पटाखे जलाए. पटाखों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का सख्त रुख था लेकिन चेतावनियों और पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद लोग नहीं माने…इस वजह से दिल्ली को आने वाले दिनों में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
इस बीच मौसम विज्ञानियों ने जो बताया है उसके अनुसार, अगले कुछ दिनों तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश की संभावना नहीं नजर आ रही है. दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में सुबह हल्की धुंध छाई नजर आ सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर बर्फबारी का असर दिल्ली-एनसीआर के इलाकों पर भी नजर आने की संभावना है. अब यहां तेजी से ठंड बढ़ेगी.
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के कुछ हिस्सों में सोमवार और मंगलवार को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. दिल्ली एनसीआर के इलाकों में अगले कुछ दिनों तक हवा की रफ्तार भी 4 से 8 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने की संभावना विभाग ने व्यक्त की है.