Delhi Weather: दिवाली के दूसरे दिन दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में, जानें मौसम का हाल

Delhi Weather: उत्तर पश्चिमी भारत के पहाड़ी इलाकों में जोरदार बर्फबारी से मौसम बदलता नजर आ रहा है. दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है. जानें दिवाली के दूसरे दिन राजधानी का मौसम कैसा है.

By Amitabh Kumar | November 13, 2023 7:37 AM
undefined
Delhi weather: दिवाली के दूसरे दिन दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में, जानें मौसम का हाल 8

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने जो खबर दी है उसके अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बनी हुई है. आनंद विहार में AQI 296, आरके पुरम में 290, पंजाबी बाग में 280 और ITO में 263 AQI सोमवार की सुबह रिकॉर्ड किया गया.

Delhi weather: दिवाली के दूसरे दिन दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में, जानें मौसम का हाल 9

दिल्ली के कई इलाकों से जो सोमवार सुबह तस्वीर आई उसमें दिल्ली धुंध की चादर में लिपटी नजर आ रही है. देशभर में रविवार को धूमधाम से दिवाली का त्योहार मनाया गया. पिछले वर्षों की तुलना में दिवाली के दिन राजधानी दिल्ली को थोड़ी राहत महसूस होती नजर आई. दरअसल, तुलनात्मक दृष्टी से बेहतर वायु गुणवत्ता दिवाली के दिन नजर आई.

Delhi weather: दिवाली के दूसरे दिन दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में, जानें मौसम का हाल 10

दिवाली के दिन यानी रविवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता आठ साल में सबसे बेहतर रिकॉर्ड की गई. हालांकि, पटाखे जलाने और रात में तापमान कम रहने से प्रदूषण के स्तर में वृद्धि सोमवार सुबह देखने को मिल रही है.

Delhi weather: दिवाली के दूसरे दिन दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में, जानें मौसम का हाल 11

दिल्ली के कई इलाकों में रविवार को दिवाली पर पटाखों पर लगे बैन के बावजूद लोगों ने जमकर पटाखे जलाए. पटाखों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का सख्त रुख था लेकिन चेतावनियों और पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद लोग नहीं माने…इस वजह से दिल्ली को आने वाले दिनों में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

Delhi weather: दिवाली के दूसरे दिन दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में, जानें मौसम का हाल 12

इस बीच मौसम विज्ञानियों ने जो बताया है उसके अनुसार, अगले कुछ दिनों तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश की संभावना नहीं नजर आ रही है. दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में सुबह हल्की धुंध छाई नजर आ सकती है.

Delhi weather: दिवाली के दूसरे दिन दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में, जानें मौसम का हाल 13

मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर बर्फबारी का असर दिल्ली-एनसीआर के इलाकों पर भी नजर आने की संभावना है. अब यहां तेजी से ठंड बढ़ेगी.

Delhi weather: दिवाली के दूसरे दिन दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में, जानें मौसम का हाल 14

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के कुछ हिस्सों में सोमवार और मंगलवार को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. दिल्ली एनसीआर के इलाकों में अगले कुछ दिनों तक हवा की रफ्तार भी 4 से 8 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने की संभावना विभाग ने व्यक्त की है.

Exit mobile version