Delhi weather: दिल्ली-NCR में हुई जमकर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ‘येलो अलर्ट’

Delhi weather: दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के कई हिस्सों में बुधवार की सुबह बारिश हुई, जिससे लोगों को लंबे समय से चल रही गर्मी से काफी राहत मिली.

By Swati Kumari Ray | July 24, 2024 2:25 PM
an image

Delhi weather: दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कई हिस्सों में बुधवार को सुबह बारिश हुई, बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली और ठंडी हवाओं ने वातावरण को सुहाना बना दिया. दिल्ली में सुबह 7 बजे तक लगभग 15 मिमी बारिश दर्ज की गई. गुरुग्राम, नोएडा, और गाजियाबाद सहित एनसीआर के अन्य क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम बारिश हुई. बारिश के बाद तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली का न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. बुधवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक रहने कि संभावना है. दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को बादल छाए रहेंगे और दिन में मध्यम तीव्रता की बारिश होने का भी अनुमान है.

2 दिनों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में अगले 48 घंटो तक यानी बृहस्तपतिवार तक येलो अलर्ट जारी किया है. इसी के साथ उन्होंने राजधानी में 28 जुलाई तक बारिश जारी रहने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग देश में मौसम संबंधी अलर्ट जारी करने के लिए चार रंगों का उपयोग करता है. ये अलर्ट हैं… ग्रीन(यह दर्शाता है कि सब कुछ सामान्य है. कोई ख़राब मौसम की आशंका नहीं है), येलो (लोगों को खराब मौसम की स्थिति के प्रति सचेत रहने की चेतावनी देता है.), ऑरेंज (येलो अलर्ट की तुलना में उच्च स्तर की चेतावनी का संकेत देता है) और रेड (यह सबसे उच्चतम अलर्ट है). 24 घंटे में होने वाली बारिश ‘यलो अलर्ट’ का मतलब 6 से 11 सेमी के बीच भारी बारिश है. ‘रेड अलर्ट’ 20 सेमी से अधिक, भारी से अत्यधिक भारी बारिश को इंगित करता है, जबकि ‘आरेंज अलर्ट’ का मतलब छह से 20 सेमी तक बहुत भारी बारिश है.

जलभराव से लोगों को आवाजाही में दिक्कत

दिल्ली यातायात पुलिस ने जलभराव से प्रभावित सड़कों के बारे में यात्रियों को परामर्श दिया और अलर्ट जारी किया. यातायात पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि बारिश की वजह से परिवहन की व्यवस्था भी प्रभावित हुईं है. दिल्ली के सबसे पुराने श्मशान घाट निगमबोध घाट पर जलभराव के कारण यातायात में बदलाव किया गया है. साथ ही यातायात पुलिस ने जलभराव से प्रभावित कई क्षेत्र के बारे में लोगो को बताया और अलर्ट किया. जिससे लोगो को आवाजाही में दिक्कतों का सामना कम करना पड़े. साथ हि यातायात पुलिस नें बताया कि रानी बाग स्थित हरियाणा मैत्री भवन में बरगद का एक विशाल पेड़ उखड़ जाने से इलाके में यातायात जाम हो गया.

Exit mobile version