Delhi Weather: दिल्ली में ठंड से 106 लोगों की मौत, एनजीओ के दावे पर जानें अधिकारियों ने क्या कहा…
Delhi Weather देश में कोरोना के जारी कहर के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस वर्ष जनवरी महीने में ठंड की वजह से कम से कम 106 लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि इनमें से ज्यादातर लोगों बेघर थे.
Delhi Weather News Updates देश में कोरोना के जारी कहर के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस वर्ष जनवरी महीने में ठंड की वजह से कम से कम 106 लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि इनमें से ज्यादातर लोगों बेघर थे. गैर सरकारी संगठन (NGO) सेंटर फोर होलिस्टिक डेवलपमेंट ने यह दावा किया है.
ठंड की वजह से इतनी मौतें होने की बात का अधिकारियों ने किया खंडन
सेंटर फोर होलिस्टिक डेवलपमेंट ने आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पत्र लिख कर उनसे ठंड के मौसम में ऐसे लोगों के लिए उपयुक्त इंतजाम करने का अनुरोध किया है. वहीं, दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (DUSIB) के अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजधानी में सौ से अधिक लोगों की ठंड की वजह से हुई मौत संबंधी दावे का खंडन किया है. हालांकि, दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने स्वीकार किया कि स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे बेघरों की मौत का आंकड़ा सर्दियों के मौसम में बढ़ जाता है.
मौत के पीछे बतायी गई ये वजहें
दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड के एक अधिकारी न्यूज एजेंसी भाषा से पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा कि ठंड की वजह से कोई मौत नहीं हुई. हालांकि, हादसों, बीमारियों, शराब एवं मादक पदार्थों के सेवन जैसे अन्य कारणों से बेघरों की मौतें होती हैं. लेकिन, डीयूएसआईबी ऐसा कोई आंकड़ा नहीं रखता है.
जानें क्या है एनजीओ की रिपोर्ट में
एनजीओ की रिपोर्ट के अनुसार एक जनवरी से 19 जनवरी तक दिल्ली में ठंड के कारण 106 लोगों की जान चली गई. उत्तरी दिल्ली में 13 तथा दक्षिण पश्चिम और मध्य दिल्ली में नौ-नौ लोगों ने ठंड से मौत हो गई. पश्चिमी दिल्ली और नयी दिल्ली में इस दौरान आठ-आठ लोगों की ठंड से मौत हो गई. गैर सरकारी संगठन के सुनील कुमार अलीदिया ने कहा कि ये लोग बेघर थे, जो सड़क किनारे या दुकानों के बाहर खुले में रात गुजारते थे. इस महीने ज्यादातर मौतें ठंड के कारण हुईं.
दिल्ली में 308 रैन बसेरे
डीयूएसआईबी के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 308 रैन बसेरे हैं. वहीं, नवीनमत आंकड़ों के मुताबिक करीब 8,200 बेघर लोग इन रैन बसेरों में रातें गुजार रहे हैं. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, दिल्ली में जनवरी में इस साल सबसे लंबा सर्द मौसम रहा है.