दिसंबर का महीना लगभग बीत चुका है. ठिठुरन वाली ठंड लोगों को परेशान करने लगी है. पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है, जिसका असर मैदानी इलाकों में भी नजर आ रहा है. देश के अधिकतर राज्यों के तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. दिल्ली में बारिश की संभावना नजर आ रही है. ओडिशा में शीतलहर का कहर लोगों को परेशान कर रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को घना कोहरा छाया नजर आया. IGI एयरपोर्ट पर केवल 50 मीटर विजिबिलिटी रही, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हवाई अड्डा अधिकारी ने बताया कि घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय सहित लगभग 30 उड़ानों के आगमन और प्रस्थान में देरी हो रही है. दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता बुलेटिन के अनुसार, हवा की गुणवत्ता में सुधार होने की संभावना अभी नहीं है, लेकिन मंगलवार को यह बहुत खराब श्रेणी में रहेगी. बुधवार को हवा की गुणवत्ता खराब होने और ‘‘गंभीर’’ श्रेणी में होने की संभावना है, जबकि गुरुवार को इसके ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में रहने की संभावना है. आगे इस वीडियो में जानें यूपी-बिहार सहित देश के अन्य राज्यों में कैसा रहने वाला है मौसम का हाल
Advertisement
VIDEO: दिल्ली में छाएंगे बादल, जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल
दिसंबर का महीना लगभग बीत चुका है. ठिठुरन वाली ठंड लोगों को परेशान करने लगी है. पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है, जिसका असर मैदानी इलाकों में भी नजर आ रहा है. देश के अधिकतर राज्यों के तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. जानें यूपी-बिहार सहित देश के अन्य राज्यों में कैसा रहने वाला है मौसम का हाल
By Mahima Singh
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement